हरिद्वार 1 फरवरी (कुल भूषण) चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य उत्तराखंड के पूर्व घोषित आंदोलन कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय धरना प्रदर्शन महानिदेशालय, निदेशालय के विरुद्ध किया गया महानिदेशक,निदेशक द्वारा पुलिस द्वारा गेट बंद करा दिया गया तो कर्मचारी गेट के बाहर ही धरने पर बैठ गए और नारे बाजी करने लगे उसके बाद महानिदेशक महोदया की और से वार्ता हेतु बुलाया गया और पदोन्नति, लेब सहायक,डार्करूम सहायक, ड्रेसर,ओ टी सहायक, के पदों का प्रस्ताव एक सप्ताह में भेज दिया जाएगा पोष्टिक आहार भत्ता, एक माह का मानदेय, जोखिम भत्ता का प्रस्ताव शासन को भेज दिया जायेगा।
इस बात की सहमति वार्ता में बनी निदेशक आयुर्वेद, होमियोपैथी से वार्ता में पदोन्नति, पेंसन देयक, जी, पी एफ अग्रिम में विलंब को लेकर भी संतोषजनक वार्ता हुई।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा, महामंत्री सुनील अधिकारी, उपाध्यक्ष गिरीश पंत, नेलसन अरोड़ा, दीपक धवन प्रवक्ता शिवनारायण सिंह संयुक्त मंत्री रविन्द्र सिंहने कहा कि अगर समझौता के अनुसार प्रस्ताव शासन को नही गया तो अब कर्मचारी भूख हड़ताल, आमरण अनशन को बाध्य होंगे।
महासंघ के प्रदेश महामंत्री बनवारी सिंह रावत चिकित्सा स्वास्थ्य के सरंक्षक मनवर सिंह नेगी ,जिलाध्यक्ष देहरादून गुरु प्रसाद गोदियाल, मंत्री त्रिभुवन पाल ने कहा कि कर्मचारियों के सब्र का इम्तहान ना लें अन्यथा पूरे प्रदेश में आंदोलन उग्र हो जाएगा समझौते का पालन होना चाहिए।
धरने प्रदर्शन में सर्व श्री बनवारी सिंह रावत, मनवर नेगी,नेलसन अरोड़ा,राकेश भंवर, दीपक धवन,आशुतोष गैरोला,रमेश पंत,दिनेश गुसाईं, सुरेंद्र कश्यप, नवीन शर्मा,ताजबर नेगी,सुमंत पाल दिनेश, अजय,अमित, संदीप, गिरीश पंत, महेश कुमार, राजेन्द्र, अरुण, विपिन नेगी,रमेश, सुमित्रा रौथाण, रेणु यादव, पूर्ण पत्ता, सुलोचना, तारा देवी, नवीन नवानी, सुनील वालिया, सतीश कन्नौजिया, अर्जुन पडियार, महेंद्र पडियार, मंगल लाल आर्य राजेन्द्र रावत, नागेश रविन्द्र, सिंह, सुनील जुगरान अजय भंडारी सुभाष सिंह,अर्जुन सिंह, अनुज कुमार उमेश कुमार इत्यादि धरने में उपस्थित थे।
Recent Comments