Friday, November 29, 2024
HomeStatesUttarakhandस्वामी विवेकानंद फाउन्डेशन ने आयोजित किया 'मिशन डिजिटल रोज़गार' कार्यक्रम, 300 छात्राओं...

स्वामी विवेकानंद फाउन्डेशन ने आयोजित किया ‘मिशन डिजिटल रोज़गार’ कार्यक्रम, 300 छात्राओं ने लिया प्रतिभाग

देहरादून, डिजिटल जागरूकता एवं डिजिटल रोज़गार को लेकर स्वामी विवेकानंद फाउन्डेशन द्वारा आज राजकीय बालिका इंटर कालेज राजपुर रोड़ में ‘मिशन डिजिटल रोज़गार’ कार्यक्रम का अयोजन किया, जिसमें 300 छात्राओं ने प्रतिभाग किया संस्था के इस कार्यक्रम का ध्येय समाज के सभी वर्गों को समान धारा में लाकर सभी युवाओं तक रोज़गार परक शिक्षा को पहुंचाना हैं और साथ ही तकनीकीकरण के इस दौर में निरंतर बढ़ रहें डीजीटल फ्रॉड से बचाना भी हैं।इस क्रम में संस्था TLM skills के साथ मिलकर इस अभियान का संचालन कर रही है |
राजकीय बालिका इंटर कालेज में अयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सचिन गुप्ता जी वरिष्ठ समाज सेवी व सरक्षक द्वारा छात्राओं को ऑनलाइन फ्रॉड के बारे में जानकारी दी तथा इससे बचने के तरीके बताते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की | विशेष सहयोगी के रुप में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रेमलता बौड़ाई जी द्वारा संस्था की इस मुहिम को मिल का पत्थर साबित करने वाली मुहिम बताते हुए छात्राओं को तकनीकी शिक्षा के गुर बताए वरिष्ठ समाज सेविका अर्चना ग्वारी द्वारा छात्राओं को तकनीकीकरण से आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित किया गया। संस्था के सहयोगी श्री प्रमोद थापा जी द्वारा छात्राओं को इस जागरूकता अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया ।
आज इस अभियान से जुड़ने के लिए लगभग 200 छात्राओं ने अपना पंजीकरण कराया।इस मौके पर संस्था के अन्य सदस्य राहुल गहलोत, संदीप पठानी, दिनेश डोबाल, दीपक जोशी, अनूप बलूनी आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments