देहरादून, होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा संगठन के स्थापना दिवस के अवसर पर सायंकाल में सांस्कृतिक कार्यकम उद्गम 2023 का आयोजन, होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा मुख्यालय, ननूरखेड़ा, तपोवन रोड़, रायपुर देहरादूर में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखण्ड राज्य के यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिनका स्वागत कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड्स, उत्तराखण्ड श्री केवल खुराना, आई.पी.एस. द्वारा किया गया। माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा प्रतिभाग कर दीप प्रज्जवलित किया गया। गणेश वन्दना के साथ कार्यकम की शुरूआत की गयी। विभागीय प्रस्तुति के साथ-साथ अन्य संस्थाओं जैसे ग्राफिक ऐरा, आई.एम.एस. यूनिसन, नवांकुर नृत्य कला केन्द्र, संभव मंच परिवार आदि द्वारा भी प्रस्तुति दी गयी।
कार्यक्रम में विशेष रूप से आकर्षित करने वाली प्रस्तुति में विभागीय गंगा आरती, जागर सम्राट पदमश्री श्री प्रीतम भरतवाण जी का जागर, संभव ग्रुप की (महिला सशक्तिकरण) प्रस्तुति, पपेट शो, लाईव म्यूजिकल बैण्ड तथा कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड्स श्री केवल खुराना जी की स्वरचित कविता थी, जिसे महिला होमगार्ड तनूजा द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यकम में विभागीय प्रस्तुति में रैप, ग्रुप डांस (गढ़वाली, जौनसारी, राजस्थानी, पंजाबी, बॉलीवुड), वन्दे मातरम तथा मस्का बाजा आदि किया गया। अन्य संस्थाओं द्वारा भरतनाट्यम, विष्णु वन्दना, जुगलबंदी, पपेट शो, कत्थक किया गया।
इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी को मोमेन्टो स्वरूप में मसकबीन (Bagpipe) दिया गया, जिसकी माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा अत्यधिक सराहना की गयी।
होमगार्ड्स तथा नागरिक सुरक्षा विभाग के अधिकारी श्री केवल खुराना, कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड्स, श्री अमिताभ श्रीवास्तव एवं श्री राजीव बलोनी, डिप्टी कमाण्डेन्ट जनरल, श्री ललित मोहन जोशी एवं श्री गौतम कुमार, मण्डलीय कमाण्डेन्ट, डॉ. राहुल सचान, स्टाफ अधिकारी, श्रीमती प्रतिमा, सहायक उपमहासमादेष्टा, श्री श्यामेन्द्र कुमार साहू, श्री नितिन काकेरवाल, श्री नितिन जोशी व श्रीमती अंजना, जिला कमाण्डेन्ट व अन्य अधिकारी सम्मिलित हुये, इसके अतिरिक्त कार्यकम में मुख्य रूप से मानवाधिकार आयोग से श्री आर०एस०मीना जी द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।
कार्यकम में 1500 से 2000 तक आमजन शामिल रहें, जिसमें अत्यधिक संख्या में कई प्रशासन व पुलिस के उच्चाधिकारी, डॉक्टर व अन्य गणमान्य व्यक्ति आदि उपस्थित रहें। कार्यकम की प्रस्तुतियां अत्यन्त मनोरंजनपूर्ण रही, जिसका देर रात तक लोगों ने उत्साहपूर्वक आनन्द लिया।
Recent Comments