Tuesday, November 26, 2024
HomeStatesUttarakhandनेत्र रोग शिविर का आयोजन कर 40 लोगो के प्रत्यारोपित किये लेंस

नेत्र रोग शिविर का आयोजन कर 40 लोगो के प्रत्यारोपित किये लेंस

हरिद्वार 1 अगस्त (कुलभूषण) नगर के जाने माने नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. ओ पी वर्मा ने कहा चिकित्सा संेवा का क्षेत्र है इसमें असहाय व गरीब लोगो की मदद के लिए समाज के सभी वर्गो के लोगो को आगे आना चाहिए उन्होने कहा कि वह अब तक सूदूर पर्वतीय क्षेत्रों में नेत्र रोग निदान हेतु विभिन्न शिविरो के माध्यम से गरीब लोगो की सेवा कर चुके है उनका यह अभियान अभी भी निरन्तर जारी है। विगत दिनों उन्होने उत्तरकाशी के गणेशपुर क्षेत्र में शिविर का आयोजन कर क्षेत्र में निवास करने वाले नेत्र रोगीयो की जांच कर उनका उपचार किया तथा इस मौके पर चालिस लोगो का ओपरेशन कर लैंस प्रत्यारोपित किये।
उन्होने कहा कि कैंप आयोजन में शिवानंद आश्रम की ब्रांच के स्वामी प्रेमानंद जी महाराज के सानिध्य मे सूदूर क्षेत्र में रहने वाले गरीब लोगो की इस कैंप के माध्यम से उनकी नेत्र रोग सम्बन्धित समस्याओ का निराकरण किया गया। इस शिविर में तकनीकि स्टाफ एकता शर्मा प्रिति थापा डा सुरेश पाण्डा गौतम अनिता महिपाल ने विशेष रूप से सहयोग किया।
डा वर्मा ने कहा कि समय रहते जागरूकता के चलते नेत्र रोग सम्बन्धित विभिन्न समस्याओ से बचा जा सकता है। उन्होने कहा कि कई बार संकोच व उचित जानकारी नही होने के चलते सही समय पर चिकित्सक से परामर्श नही लेने के चलते लोगो को परेशानी का सामना करना पडता है। उन्होने कहा की अगर आपको किसी प्रकार की दिक्कत महसूस हो रही है तों निसंकोच चिकित्सक से सलाह लेकर तुरन्त उपचार करना चाहिए इससे होने वाली परेशानी से बचा जा सकता है।
डा वर्मा ने कहा की चिकित्सा संेवा का क्षेत्र है इसमें असहाय व गरीब लोगो की मदद के लिए समाज के सभी वर्गो के लोगो को आगे आना चाहिए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments