हरिद्वार 16 मई (कुलभूषण) नगर निगम हरिद्वार द्वारा विगत दिवस सम्पन्न हुयी बोर्ड की बैठक में ऊषा ब्रेको लि कम्पनी की लीज को बढाये जाने के मामले में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष व वरिश्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप चैघरी ने बोर्ड पर सवालिया प्रष्न लगाते हुए निगम बोर्ड द्वारा कम्पनी को लाभ पहुचाने व निगम को भारी आर्थिक हानि होने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से इस मामले की सीबीआई जांच कराये जाने की बात कही है उन्होने कहा की वह मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस सारे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग करेगें
उन्होने कहा कि नगर निगम ने बिना प्रावधान तीस साल की लीज बढ़ाकर अपना बङा नुकसान किया है। जबकि नगर निगम को खुली वोली लगवाकर अपनी आय बढाने के बारे मे बिचार करना चाहिए था परन्तु ऐसा नही किया गया जबकि कई पार्षदो का भी यही मानना है कि अगर टेंडर प्रक्रिया से इसका आवंटन होता तो ये ही कम्पनी और अधिक शर्तो के साथ नगर निगम को कम से कम दस करोड रूपय अदा करती और साथ के साथ पुराना अटका 123 करोङ वकाया भी एक मुस्त नगरनिगम को मिल सकता था
उन्होने कहा कम्पनी को हर दो साल मे किराया बढाने का अधिकार देना श्रद्धालूओ के साथ धोका है उन्होने आरोप लगाया कि इसमे कम्पनी की ओर से बङे लेन देन का खेल हुआ है कई गुना किराया बढाने का अधिकार देना तर्क संगत नही है।
उन्होंने बताया कि वह उषाब्रेको से संबंधित सभी चीजो की जांच सन 1998 से लेकर अब तकद्ध प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सीबीआई जांच कराए जाने की मांग करेंगे।
Recent Comments