Monday, December 23, 2024
HomeStatesUttarakhandसमर्थकों के साथ पूर्व विधायक रांगड़ की हुई घर वापसी, बढ़ता जा...

समर्थकों के साथ पूर्व विधायक रांगड़ की हुई घर वापसी, बढ़ता जा रहा बीजेपी का कुनबा

देहरादून, लोकसभा चुनाव की तैयारी के बीच नेताओं का एक पार्टी से दूसरी पार्टी में आना जाना आजकल चल रहा है, आज भी धनोल्टी के पूर्व विधायक महावीर सिंह रांगड़ ने भाजपा में की घर वापसी, लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी का कुनबा बढ़ता जा रहा है । बीजेपी से धनोल्टी के पूर्व विधायक रहे महावीर सिंह रांगड़ ने एक बार फिर से बीजेपी का दामन थाम लिया है, उन्होंने 2022 में पार्टी द्वारा टिकट ना दिए जाने के चलते नाराजगी जाहिर करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में धनोल्टी से विधानसभा चुनाव लड़ा था, वहीं आज सभी मनमुटाओं को दूर करते हुए अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे महावीर सिंह रांगड़ ने कहा कि पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने फिर से बीजेपी की सदस्यता ली है।
इस मौके पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि हमारे बहुत सारे कार्यकर्ता थे जो पिछले विधानसभा में भूलवश पार्टी से अलग हो गए थे किन्हीं कारणों की वजह से उन्होंने निर्दलीय चुनाव भी लड़ा था परंतु आज उनकी घर वापसी हुई है और आगामी लोकसभा चुनाव में इन सभी लोगों के साथ बीजेपी मजबूती के साथ चुनाव लड़ने का काम करेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments