Saturday, November 23, 2024
HomeTrending Nowपूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने किया समरसता दिवस पत्रिका का विमोचन

पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने किया समरसता दिवस पत्रिका का विमोचन

हरिद्वार (कुलभूषण शर्मा )भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के पावन अवसर पर महाकाल की नगरी उज्जैन से प्रकाशित हो रही राष्ट्रीय समरसता दिवसीय विशेषांक का विमोचन करते हुए मुझे बहुत हर्ष हो रहा है यह विशेषांक समाज में समरसता सद्भाव और एकता को बढ़ावा देने हेतु महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय संस्कृति को एक नई पहचान मिली है उनके नेतृत्व में भारतीय संस्कृति परंपराओं और विरासत को संरक्षित करने हेतु विलक्षण कार्य किया जा रहे हैं मोदी जी के नेतृत्व में भारत में सांस्कृतिक पुनर्जागरण भारतीय संस्कृति को पुनर्जीवित करने व विरासत के साथ विकास के लिए नित नूतन कार्य किया जा रहे हैं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है और सामाजिक समरसता की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं हम आशा करते हैं कि विशेषांक सभी को एकजुट होकर भारत की उन्नति में योगदान देने तथा शांति प्रेम समरसता सद्भाव और भाईचारे के साथ रहने हेतु प्रेरित करेगा इस विशेषांक का विमोचन करते हुए मुझे अत्यंत हर्ष हो रहा है पत्रिका के प्रधान संपादक श्री रमेश आहूजा जी को और श्री जगदीश लाल पाहवा जी को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं ग्लोबल पंजाबी जागृति संस्था और अच्छे-अच्छे कार्य करें जिसे समाज सम रस बने उच्च नीच का भेदभाव समाप्त हो यही अपेक्षा है इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी प्रमोद शर्मा जी ने भी पत्रिका के विषय में जानकारी दी पत्रिका विमोचन के उपरांत भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा, आशुतोष चौधरी जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा ,वरिष्ठ नेता अनिल शर्मा एडवोकेट राजकुमार, खानपुर ब्लॉक प्रमुख मनीष चौधरी शहीद सैकड़ो लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ समाजसेवी प्रमोद शर्मा जी ने किया

 

स्वस्थ युवा ही बनाएगा सशक्त भारत: प्रो बत्राMay be an image of 6 people, people studying and text

हरिद्वार (कुलभूषण शर्मा ) एस. एम. जे. एन. पी.जी महाविद्यालय में कृमि निवारण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर 19 वर्ष तक की आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं को कृमि निवारक दवा एल्बेंडाजोल की उचित मात्रा जिला प्रशासन चिकित्सा विभाग के माध्यम से वितरित की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय में कार्यरत चिकित्सक डॉ प्रदीप त्यागी और जीडी हॉस्पिटल हरिद्वार की ओर से आए श्री आकाश कुमार मौजूद थे। इस अवसर पर बोलते हुए डॉक्टर प्रदीप त्यागी ने परजीवी कृमियों के द्वारा स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह परजीवी हमारे हाथ और पैरों की गंदगी के माध्यम से फूड चेन में प्रवेश करते हैं फिर हमारे शरीर में अपना वास बना कर हमें विभिन्न स्वास्थ्य की विसंगतियों से सामना करवाते हैं। उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता इस बात की है कि सभी छात्र-छात्राएं समय-समय पर डॉक्टर की सलाह से कृमि निवारक दवाइयां को लेते रहें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की यह पहल सराहनीय है । उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी, महाविद्यालय के प्राचार्य, अधिष्ठाता छात्र कल्याण और विभिन्न प्राध्यापकों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि कृमि निवारण के लिए अल्बेंडाजोल की स्वीकार्यता संपूर्ण विश्व में हैं और इस टैबलेट का कोई दुष्प्रभाव नहीं है। उन्होंने कहा कि कृमि निवारण के साथ साथ स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता हैं क्योंकि स्वच्छता तथा सतर्कता ही अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करने में सहायक साबित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्वस्थ युवा ही सशक्त भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ संजय माहेश्वरी ने स्वास्थय विभाग तथा महाविद्यालय के इस संयुक्त प्रयास की सराहना की। इस अवसर पर प्रो विनय थपलियाल, डॉ शिवकुमार चौहान, वैभव बत्रा, रिंकल गोयल, रिचा मिनोचा, अंकित बंसल, आस्था आनंद आदि प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।

 

उच्च शिक्षा के क्षेत्र में साथ चलकर ही प्राप्त होंगे बड़े लक्ष्य – श्रीमहंत रविंद्रपुरी।

May be an image of 5 people, hamper, dais, office and text
हरिद्वार (कुलभूषण शर्मा )आज एस एम जे एन पी जी कॉलेज हरिद्वार एवं राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला के मध्य उच्च शिक्षा तथा सामाजिक सरोकार से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर एक लिखित समझौता (एम ओ यू – मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) हुआ। इस अवसर पर श्रीमहंत रविंद्रपुरी जी महाराज, अध्यक्ष, कॉलेज प्रबंध समिति, एस. एम. जे. एन. तथा आखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने दोनो संस्थाओं को बधाई देते हुए कहा कि इस एम ओ यू से शोध, परामर्श एवं ज्ञान के क्षेत्र में, पर्यावरण संरक्षण, खेलकूद, तथा सामाजिक कार्यों में बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बड़े लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु इस तरह के एम ओ यू निश्चित रूप से सहायक होंगे। एस. एम. जे. एन. कॉलेज के प्राचार्य, प्रो सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि यह समझौता विशेषतः विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखकर किया गया हैं। अब इसके माध्यम से विद्यार्थियों को न केवल प्रयोगशालाओं का लाभ मिल सकेगा अपितु ज्ञान और परामर्श के भी अधिक अवसर तथा स्रोत मिल पाएंगे। प्रो. बत्रा ने बताया कि इस एम ओ यू से पर्यावरण संरक्षण तथा सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों को भी गति प्राप्त हो सकेगी। इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला के प्राचार्य डॉ संजीव मेहरोत्रा ने बताया कि दोनो संस्थाओं के बीच में हुए इस लिखित समझौते से विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए और अधिक संसाधन प्राप्त होंगे तथा शिक्षकों को भी संस्थाओं के माध्यम से अनेकों अवसर मिल पाएंगे। इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला के डॉ युवराज सिंह ने एम ओ यू पर हस्ताक्षर होने पर दोनो प्राचार्यो का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर डॉ सकुंज राजपूत तथा आदित्य गौड़ भी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments