देहरादून, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रानीपोखरी के टूटे पुल का निरीक्षण किया और सरकार से वैकल्पिक व्यवस्था बनाए जाने की मांग की। क्योंकि इस पुल के टूटने से हजारों की संख्या में लोग प्रभावित होते हैं। आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत दिल्ली से जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे और फिर उसके बाद सीधे रानीपोखरी के टूटे पुल पर पहुंचकर पुल का निरीक्षण किया।
उन्होंने रानीपोखरी के पुल के टूटने की घटना का जिम्मेदार खनन को बताते हुए कहा कि इसमें भाजपा सरकार पूरी तरह से दोषी है। क्योंकि पुराने पुल की स्थिति को पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी नही भांप पाए और इतना बड़ा हादसा हो गया।
उन्होंने मुख्यमंत्री धामी इस पुल से आवाजाही होने वाली आबादी को मद्देनजर रखते हुए मांग की कि वे जल्द ही कोई विकल्प तैयार करें जिससे प्रभावित लोगों की राह में कोई अड़चन न आने पाए दैनिक आवाजाही भी इससे प्रभावित न हो तथा सरकार विषय की गंभीरता से अध्ययन कर उच्च स्तरीय जांच कराकर कार्यवाही सुनिश्चित करे।
Recent Comments