Sunday, November 17, 2024
HomeStatesUttarakhandपूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गये...

पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गये ऑब्जर्वर

देहरादून, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री और पूर्व नेता प्रतिपक्ष हरक सिंह रावत को कांग्रेस हाईकमान ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। हरक रावत राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए ऑब्जर्वर बनाए गए हैं। राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं लिहाजा कांग्रेस पूरी रणनीति के साथ मैदान में है।
हरक रावत काफी अनुभवी नेता हैं ऐसे में कांग्रेस ने उन्हें चुनाव मोर्चे पर उतारकर राजस्थान में जीत की बिसात बिछाने की जिम्मेदारी दी है। ऑब्जर्वर की टीम में कांग्रेस सांसद रंजीता रंजन, हरक सिंह रावत, किरण चौधरी और शमशेर सिंह शामिल हैं। उत्तराखंड कांग्रेस की लीडरशिप के लिहाजा से हरक को नई जिम्मेदारी दिए जाने के कई मायने हैं।
2022 चुनाव से ठीक पहले बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आए हरक सिंह रावत ने विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ा। कई मुद्दों पर वो पार्टी के कार्यक्रमों में लगातार शामिल होते रहे साथ ही हरिद्वार से लोकसभा चुनाव की तैयारी में भी जुटे हैं। ऐसे में हरक को आलाकमान की ओर से राजस्थान में अहम जिम्मेदारी देना भविष्य की सियासत के लिहाजा से काफी अहम संकेत हैं। हरक सिंह रावत ने भी नई जिम्मेदारी मिलने पर सोनिया गांधी का आभार जताया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments