कोटद्वार, राज्य की मित्र पुलिस पर गंभीर आरोप लगे है। आरोप है कि पुलिस ने हिरासत में लिए युवक की इतनी बेरहमी से पिटाई की उसकी अस्पताल में मौत हो गई। युवक के परिजन ने ग्रामीणों के साथ कालागढ़ थाने में प्रदर्शन कर रहे हैं। आरोप है कि पुलिस ने पूछताछ के नाम पर सोनू की पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई। कोटद्वार से फोर्स कालागढ़ पहुंच चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार सोनू झिरना रेंज में वाचर भी था।
कार्बेट टाइगर रिजर्व की झरना रेंज के अंतर्गत कठियापुल चौकी से एक राइफल चोरी हुई थी। इस मामले में रेंज अधिकारी की ओर से कालागढ़ थाने में 18 जुलाई 2020 को अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार बीती गुरूवार रात पुलिस ने जनपद बिजनौर के अंतर्गत रेहड़ थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर (धारा) निवासी 26 वर्षीय सोनू सैनी पुत्र स्व. धीराज सिंह को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान सोनू का स्वास्थ्य बिगड़ गया, जिसके बाद पुलिस उसे बिजनौर जनपद के अंतर्गत अफजलगढ़ स्थित स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए ले गई।
परिजनों का आरोप है कि अफजलगढ़ से चिकित्सक ने सोनू की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बिजनौर के लिए रेफर कर दिया, लेकिन पुलिस ने उसे बिजनौर ले जाने के बजाय अफजलगढ़ में ही रखा और इस संबंध में परिजनों को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद कुछ ग्रामीणों के साथ परिजन अफजलगढ़ पहुंचे और स्वयं ही सोनू को लेकर बिजनौर चले गए। बिजनौर में रात में सोनू की मौत हो गई। सोनू की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने सुबह ही कालागढ़ थाने में डेरा डाल दिया। थाने में सोनू के शव को रखकर ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने पूछताछ के नाम पर सोनू की बुरी तरह पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल पी रेणुका देवी का कहना है कि थाना कालागढ़ में 18 जुलाई 2021 को वादनी संचिता वर्मा वन क्षेत्राधिकारी झिरना रेंज कार्बेट टाइगर रिजर्व कालागढ़ द्वारा वन विभाग की रायफल चोरी के संबंध में तहरीर दर्ज कराई थी। तहरीर के आधार पर थाना कालागढ़ पर आईपीसी की धारा 380 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। मामले में पुलिस द्वारा युवक सुनील कुमार उर्फ सोनू पुत्र जगराम सिंह, निवासी- ग्राम फतेहपुर धारा, थाना रेहड, जिला बिजनौर (उत्तर प्रदेश) से चोरी के मामले में 22 जुलार्ई 2021 को पूछताछ की गयी। पूछताछ के पश्चात उसी दिन सुनील कुमार उर्फ सोनू पुत्र जगतराम सिंह को हीरा सिंह पुत्र खोपा सिंह निवासी छजमलवाला धार एवं कोमल कुमार पुत्र शेर सिंह निवासी अलीयापुर थाना अफजलगढ़ के सुपुर्द किया गया। 22 जुलाई 2021 की रात को युवक का अपने घर पर ही स्वाथ्य खराब होने के कारण उसके परिजनों द्वारा उसे उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया। जहां पर शुक्रवार 23 जुलाई 2021 की प्रात: युवक की मृत्यु हो गयी। एसएसपी ने बताया कि इस प्रकरण में सम्पूर्ण घटना की जांच चल रही है।
Recent Comments