Saturday, January 11, 2025
HomeStatesUttarakhandमतदाता जागरूकता के लिए, गढ़वाल-कुमाऊं के लिए सचल वाहनों को किया रवाना

मतदाता जागरूकता के लिए, गढ़वाल-कुमाऊं के लिए सचल वाहनों को किया रवाना

देहरादून, मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने सचिवालय में मतदाता जागरूकता के लिये मतदाता जागरूकता सचल वाहनों (वोटर अवेयरनेस वैन) को रवाना किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवा मतदाताओं और महिला मतदाताओं को वोटर लिस्ट के पंजीकरण हेतु प्रेषित करना है। इस विषय में जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौजन्या ने बताया कि विधान सभा के आगामी सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत वर्तमान में गतिमान विधान सभा निर्वाचक नामावली का 01.01.2022 की अर्हता तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु गढ़वाल एवं कुमायूँ मण्डल के लिए एक-एक वोटर अवेयरनेस वैन को देहरादून से रवाना किया गया।

श्रीमती सौजन्या ने विस्तार से जागरूकता रथों के रूट की जानकारी भी मीडिया को दी। 15 नवम्बर से आरंभ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम 22 नवंबर तक पूरे प्रदेश में आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि उक्त वैन के साथ नुक्कड़ नाटक टीम, स्वीप सामग्री तथा पब्लिक एड्रेस सिस्टम रहेगा। जनपदों की स्वीप टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक टीम के साथ मिलकर क्षेत्र के युवा एवं महिला मतदाता केन्द्रित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
पहला जागरूकता नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कलाकारों ने सचिवालय परिसर में किया जिसकी मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सराहना की। इस अवसर पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप शाह,उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र,सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास,स्वीप नोडल मो. असलम,स्वीप कॉडिर्नेटर सुजाता उपस्थित थे |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments