हरिद्वार (कुलभूषण ) । मां गंगा भागीरथी व्यापार मंडल की ओर से वार्ड नंबर 3 दुर्गा नगर में डेंगू एवं अन्य बीमारियों की रोकथाम के लिए दवाई के छिड़काव के लिए मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। इस मौके पर मां गंगा भागीरथी व्यापार मंडल अध्यक्ष सूर्यकांत शर्मा ने नगर निगम मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी से इस समय क्षेत्र में डेंगू चिकनगुनिया वायरस फैलने का ज्यादा अंदेशा जताया जाता है तो नगर निगम स्वास्थ्य टीम को वार्ड नंबर तीन में डेंगू चिकनगुनिया वायरस को रोकने के लिए आधुनिक मशीनों से दवाई छिड़काव कराकर क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया जाना चाहिए ,इस समय डेंगू का असर ज्यादा होता है क्षेत्र वासियों को अपने गमले कूलर बिलकुल साफ रखने चाहिए। इस मौके सुमित बंसल अमित गुप्ता,आशु कंडवाल चेतन खुराना प्रमोद पाल, आशु आहूजा रुणेष डोगरा प्रदीप कुमार रुणेश डोगरा सोनू सैनी अमरपाल प्रजापति नरेश प्रजापति रमेश नाथ गोस्वामी राजा विकास पंकज जोशी सूरज सिंह इंदर कौशिक आदर्श पांडे मौजूद रहे।
मायापुर राम लीला के संयोजक जितेंद्र चोरसिया जी का आकस्मिक निधन
हरिद्वार (कुलभूषण ) वरिष्ट समाजसेवी महानगर व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष मायापुर टाइम्स के संपादक प्रेस क्लब सदस्य , मायापुर राम लीला के संयोजक जितेंद्र चोरसिया जी का आकस्मिक निधन हो गया है जिनका अंतिम संस्कार खड़खड़ी शमशान घाट पर किया गया जहा हरिद्वार के तमाम व्यापारी साथी जनप्रतिंधियो प्रेस क्लब से जुड़े सदस्यों ने उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की। सुनील सेठी ने बताया कि हमेशा व्यापारियों, समाज प्रेस क्लब , राम लीला मायापुर में अपनी निस्वार्थ सेवा देने वाले व्यक्ति थे जिनका योगदान हमेशा समाज में याद रहेगा उनकी अपूरणीय कमी कभी पूरी नहीं हो पाएगी आज बड़े दुख के साथ महानगर व्यापार मंडल के साथियों अपने महानगर अध्यक्ष को श्रद्धांजलि देते हुए प्रभु चरणों में स्थान की कामना मां गंगा से की इस दुख को उनके परिवार को प्रभु सहने की शक्ति प्रदान करे प्रार्थना की। श्रद्धांजलि देने वालो में मुख्य रूप से हरिद्वार विधायक मदन कौशिक, व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सुनील सेठी , बिट्टू पालीवाल,अनिरुद्ध भाटी, विकास तिवारी,विशाल गर्ग,सुभाष शर्मा,सुभाष कपिल, गुलशन नैयर,दीपक मिश्रा,अशोक शर्मा,तरुण नैयर,अमन शर्मा,सुनील प्रजापति,विनोद मिश्रा, अधीर कौशिक,प्रेस कल्ब अध्यक्ष महामंत्री सभी सदस्य गण,अरुण मिश्रा, रविन्द्र ठाकुर,राजीव भार्गव,सुनील मनोचा, विनीत जोली, महेश सिंह,रामलीला से जुड़े एवं हरिद्वार के गणमान्य व्यापारीगण उपस्थित रहे
Recent Comments