Thursday, January 23, 2025
HomeStatesUttarakhandदुर्गाधार चोपता में निकाला फ्लैग मार्च

दुर्गाधार चोपता में निकाला फ्लैग मार्च

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। तल्लानागपुर क्षेत्र के दुर्गाधार चोपता में अगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस ने अर्द्धसैनिक बलों के साथ फ्लैगमार्च निकाला। आमजन में सुरक्षा का भाव पैदा करने के उद्देश्य तथा जनता को बिना किसी दबाव के अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। शनिवार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग राजेन्द्र सिंह रौतेला के नेतृत्व में पुलिस ने पैरामिलिट्री फोर्स (आईटीबीपी) तथा फायर सर्विस के साथ चौकी दुर्गाधार क्षेत्रान्तर्गत चोपता, दुर्गाधार, सतेराखाल में फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान आम जनमानस से आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान किसी राजनैतिक पार्टी के दबाव में आए बिना, अधिक से अधिक एवं निर्भिक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग राजेन्द्र रौतेला, चौकी प्रभारी दुर्गाधार सूरज कण्डारी सहित पुलिस, फायर तथा पैरामिलिट्री फोर्स के जवान मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments