Saturday, December 28, 2024
HomeStatesUttarakhandकार दुर्घटना में पांच युवक घायल

कार दुर्घटना में पांच युवक घायल

रुद्रप्रयाग। सतेराखाल-थलासू के बीच एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार 5 लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी के नेतृत्व में डीडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल को पहुंची और रेस्क्यू कार्य शुरू किया। सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जानकारी के अनुसार बुधवार सतेराखाल-थलासू के बीच एक कार सड़क से करीब 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई है। सूचना मिलते ही त्वरित कार्यवाही के लिए एसडीआरएफ एवं डीडीआरएफ की टीम द्वारा घटना स्थल में पहुंचकर घायलों का रेस्क्यू किया गया। सभी घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि वाहन में चालक सहित कुल 5 लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि घायलों में अरविंद नेगी उम्र- 35 वर्ष, पंकज नेगी उम्र-22 वर्ष, अमन नेगी उम्र-20 वर्ष, मनजीत सिंह उम्र- 23 वर्ष तथा राहुल नेगी उम्र- 25 वर्ष शामिल हैं। सभी तडाग गांव के रहने वाले हैं। घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments