Wednesday, January 8, 2025
HomeTrending Nowआगरा-दिल्ली यमुना एक्सप्रेस-वे पर कार में लगी आग, जिंदा जले पांच लोग

आगरा-दिल्ली यमुना एक्सप्रेस-वे पर कार में लगी आग, जिंदा जले पांच लोग

आगरा, उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेस वे पर आगरा से कुछ किलोमीटर दूर कस्बा खंदौली के पास कंटेनर और कार की भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में आग लगते ही देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई बताया जा रहा है स्विफ्ट डिजायर कार संख्या यूपी 32 केवी-6788 में 5 लोग सवार थे जिनकी कार के भीतर ही जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई।

मृतक कार सवार लखनऊ के बताए जा रहे हैं। आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी सूचना पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक कार सवार लोगों की मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि कार सवार लोग मदद के लिए चिल्लाते रहे लेकिन कार से उठती लपटों के चलते कोई भी कार के नजदीक जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। पुलिस और दमकल की गाड़ियों के पहुंचने तक देर हो चुकी थी। तब तक कार के भीतर सवार लोग खाक हो चुके थे ,बताया जा रहा है कार सवार दिल्ली को जा रहे थे।

साथ ही सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल की छानबीन में जुटी हुई है दूसरी ओर इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments