हरिद्वार 22 मई( कुलभूषण) गुरूकुल कंागडी समविष्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय में पांच दिवसीय शैक्षिक नेतृत्व और तकनीकी शिक्षा के प्रबंधन विषय पर शिक्षक विकास कार्यक्रम का आयोजन एआईसीटीई अटल योजना के अंतर्गत दिनांक 17 से 21 मई के मध्य संपन्न हुआ जिसका कार्यक्रम के समन्वयक प्रो पंकज मदान संकायाध्यक्ष अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय ने सभी प्रतिभागियों और सभी आमंत्रित व्याख्याताओं का धन्यवाद करते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उनके योगदान की सराहना की द्य उन्होने कहा कि एआईसीटीई इस तरह के कार्यक्रमों को ऑनलाइन माध्यम से कराने के लिए संकल्प बद्ध है और शिक्षकों के विकास के लिए कार्य कर रही है ।
प्रोफेसर प्रो सिद्धू पी अलगुर कुलपति विजयनगर कृष्णदेवराय विश्वविद्यालय बल्लारी विशेष आमंत्रित व्याख्याता के रूप में कहा समय की आवश्यकता के अनुसार सभी शिक्षकों को अपने सर्वांगीण विकास के लिए और उत्तम शिक्षा प्रदान करने के लिए इस तरह की कार्यशाला में प्रतिभाग करते रहना चाहिए द्य शैक्षिक नेतृत्व और तकनीकी शिक्षा के प्रबंधन विषय पर आयोजित इस पांच दिवसीय शिक्षक विकास कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी जिज्ञासुओं को उन्होंने कार्यक्रम समाप्ति पर बधाई देते हुए प्रोत्साहित किया और आशा व्यक्त करते हुए कहा की सभी प्रतिभागी भविष्य में इस कार्यक्रम में सीखी विधाओं का प्रयोग कर सफल नेत्रत्व कि दिशा में प्रगति करेंगे ।
गुरुकुल कांगडी के कुलसचिव प्रो वी के सिंह ने प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करते रहें द्य उन्होंने बताया गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय निरंतर प्रयासरत है सभी विषयों से सम्बंधित कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए इस महामारी के समय में भी गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय ने लगभग 100 से ज्यादा कार्यशालायें और व्याख्यान आयोजित किए हैं द्य उन्होंने कार्यक्रम में आमंत्रित व्याख्यान के लिए व्याख्याताओं का हार्दिक धन्यवाद किया कि उन्होंने अपने बहुमूल्य समय में से प्रतिभागियों के लिए समय निकाल सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन और अपने ज्ञान से अभिसिंचन किया ।
कार्यक्रम का सञ्चालन डॉण् सुयश भारद्वाज ने किया और सभी पांच दिनों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। और कार्यक्रम के अंत में डॉ लोकेश जोशी ने सभी का धन्यवाद करते हुए समापन सत्र की समाप्ति की घोषणा की ।
कार्यक्रम में लगभग 200 प्रतिभागियों ने देश के विभिन्न संस्थानों से प्रतिभाग किया ।
आयोजन समिति की ओर से डा एम एम तिवारी डा लोकेष जोषी अमन त्यागी कुमारी दीक्षा कुमारी तानिया कुमारी कृति कुमारी पल्लवी कुमारी ऋतु कुमारी प्राची कुमारी शैलजा कुमारी मेघा आदित्य और तकनिकी समिति की और से दीपक अगम अश्विनी ने कार्यक्रम में योगदान दिया ।
Recent Comments