“शिविर में 83 बच्चों के साथ 23 एस्कॉर्ट्स शिक्षकों ने कीम भागीदारी”
देहरादून, उत्तराखंड राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा अभावग्रस्त एवं जरूरतमंद बच्चों के हितार्थ पांच दिनों से चलाए जा रहे शिविर का समापन मुख्य अतिथि डॉ. देवेन्द्र पालीवाल एवं प्रदेश के सूचना आयुक्त योगेश भट्ट द्वारा किया गया।
ज्ञातव्य है कि उत्तराखंड़ राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा प्रतिवर्ष प्रदेश के राजकीय तथा सहायता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत 10 से 14 आयु वर्ग के जरूरतमंद एवम् अभावग्रस्त बच्चों के हितार्थ प्लेटफार्म उपलब्ध करती है, इस दौरान बच्चों में घर से अलग रहकर अपना दैनिक कार्य स्वयं करने की आदत विकसित होती है। बच्चे पारिवारिक माहौल से विरत होकर अपने साथियों संग मिलकर अपनी जिम्मेदारी के साथ कार्य करते हैं, वहीं अपनी रीति रिवाज एवम् बोली भाषा का आदान प्रदान भी करते हैं।
परिषद् की महासचिव श्रीमती पुष्पा मानस द्वारा अतिथियों का स्वागत करते हुए पांच दिवसीय शिविर की दैनिक आख्या से अवगत करवाया गया। उन्होंने बताया कि परिषद् के सम्मानित पदाधिकारी तथा आजीवन सदस्य अवैतनिक स्वयंसेवी के रूप अपना योगदान देते हैं।
संयुक्त सचिव कमलेश्वर प्रसाद भट्ट ने बताया कि इस वर्ष शिविर में प्रदेश के सभी जनपदों ने प्रतिभाग किया है, यह सब शिक्षा विभाग के सहयोग से ही सम्भव हो पाया है। शिविर में 83 बच्चों के साथ 23 एस्कॉर्ट्स शिक्षकों ने भागीदारी की। सभी स्वयंसेवी के रूप में दैनिक गतिविधियों में शामिल हुए और शिविर को सफल बनाने में योगदान दिया।
इससे पहले शिविरार्थियों ने समीपस्थ अम्बेडकर कॉलोनी में सेना के वीर जवानों के सम्मान में रैली निकालकर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।
प्रथम सत्र के विशिष्ट अतिथि प्रदेश के सूचना आयुक्त योगेश भट्ट द्वारा बालभवन परिसर में पौध रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। श्री भट्ट ने अपने स्वयं के जीवन से जुड़ी प्रेरणादायक उद्धरण प्रस्तुत किए, साथ ही सूचना के अधिकार पर शिक्षकों के साथ ही बच्चों को महत्वपूर्ण जानकारी दी। लोककल्याण से जुड़ी सूचना पर भी अवगत करवाया गया। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अभाव कभी भी आगे बढ़ने में बाधक नहीं होता, अगर हम अपना कार्य मेहनत से करते रहें तो हमारी दृढ़ इच्छाशक्ति और निरन्तर अभ्यास हमें अपने लक्ष्य तक पहुंचने में अवश्य मददगार साबित होती है। इस दौरान बच्चों ने खूब प्रश्न पूछे, श्री योगेश भट्ट ने बच्चों की जिज्ञासा संतुष्ट करते हुए उन्हें नकद पुरस्कार देते हुए प्रोत्साहित भी किया। इस मौके पर इनर वील के स्वयंसेवियों द्वारा बच्चों का मनोबल बढ़ाया गया एवं परिषद् की हर गतिविधि में शरीक होकर सहयोग देने का आश्वासन दिया।
समापन समारोह के मुख्यअतिथि डॉ. देवेंद्र पालीवाल (अव. प्राप्त सीनियर साइंटिस्ट, मिनिस्ट्री ऑफ टेक्सटाइल भारत सरकार) ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि आत्मविश्वास एवम् परिश्रम से हम अपने अभीष्ट लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। केवल अंको के आधार अपना मूल्यांकन नहीं करना चाहिए। आगे बढ़ने के लिए आत्विश्ववास के साथ धैर्य एवम् परिश्रम आवश्यक है। उपाध्यक्ष श्रीमती मधु बेरी ने बच्चों तथा शिक्षकों से मुख्य अतिथि डॉ. देवेंद्र पालीवाल के सेवा अनुभवों तथा विचारों का लाभ उठाने की अपेक्षा की।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश बाबला ने अतिथियों के साथ ही शिविर में उपस्थित सभी प्रतिभागियों और सहयोगियों का आभार प्रकट किया। उन्होंने सभी स्वयंसेवियों से भविष्य में भी इसी तरह के सहयोग की अपेक्षा की।
शैक्षिक गतिविधियों पर आधारित प्रतियोगिताओं में डॉ. एस एस नेगी पूर्व निदेशक आई आर डी ई द्वारा प्रायोजित निबन्ध प्रतियोगिता, समाजसेवी मधु बेरी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, महासचिव एवं पूर्व शिक्षा निदेशक श्रीमती पुष्पा मानस द्वारा प्रायोजित अपने साथी को पहचानो एवम् श्रीमती डॉ. आशा श्रीवास्तव सुलेख प्रतियोगिता आयोजित की गई
यह रहे विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता :
निबन्ध प्रतियोगिता :
प्रथम . समीक्षा (चमोली)
द्वितीय. कनिष्का (अल्मोड़ा)
तृतीय . इकरा (हरिद्वार)
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता :
प्रथम. कनिष्का (अल्मोड़ा)
द्वितीय.खुशी (उत्तरकाशी)
तृतीय . हार्दिक कोरंगा (बागेश्वर)
सांत्वना .शालिनी (रुद्रप्रयाग)
सांत्वना .कृष्ण सिंह (चमोली)
सांत्वना . रोहित (पौड़ी)
अपने साथी को पहचानो :
प्रथम .सुहानी (उत्तरकाशी)
द्वितीय. आयशा (हरिद्वार)
तृतीय . शालिनी (रुद्रप्रयाग)
सुलेख प्रतियोगिता :
प्रथम . प्रियांशु (बागेश्वर)
द्वितीय. आरूषी (टिहरी)
तृतीय .मानवी (नैनीताल)
विजेता बच्चों को मिले आकर्षक उपहार, प्रमाणपत्र और चैक :
बच्चों के ज्ञानवर्धन हेतु पूर्व महासचिव बालकृष्ण डोभाल द्वारा सभी बच्चों को एक एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता पुस्तिका प्रदान की गई, महासचिव श्रीमती पुष्पा मानस ने बताया कि शिविर संचालित करने में सभी स्वयंसेवियों ने यथाशक्ति सहयोग दिया, फिर भी शिक्षक धन सिंह घरिया, भूपेंद्र चौधरी, ठाट सिंह, रघुवीर पंवार, अमिता एवं सुमन का सहयोग प्रशंसनीय है। उन्होंने बताया कि परिषद की वित्तीय स्थिति को देखते हुए देहरादून जनपद की शिक्षिका श्रीमती परविंदर कौर ने दस हजार रुपए की सहायता देकर सराहनीय कार्य किया।
इसी क्रम में छात्रों हिमांशु, अनुष्का, आयशा, तरुण, हार्दिक, सुनील कुमार आदि का कार्य एवं बेबाकी से अपनी बात रखनी की प्रशंसा की जाती है। पांच दिवसीय आवासीय शिविर का संचालन महासचिव श्रीमती पुष्पा मानस के साथ ही संयुक्त सचिव कमलेश्वर प्रसाद भट्ट द्वारा किया गया ।
इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश बावला, उपाध्यक्ष श्रीमती मधु बेरी, महासचिव श्रीमती पुष्पा मानस, संयुक्त सचिव कमलेश्वर प्रसाद भट्ट, कोषाध्यक्ष श्रीमती आशा श्रीवास्तव, पूर्व महासचिव वी के डोभाल, आजीवन सदस्य के पी सती, आनन्द सिंह रावत, कुसुम कुठारी, डॉ. कुसुमरानी नैथानी, मोहन सिंह खत्री, कविता दत्ता, स्वयंसेवी के रूप में योगम्बर सिंह रावत, मनजीत, राजा, मीनाक्षी और नियाशा आदि उपस्थित रहे।
Recent Comments