Sunday, December 22, 2024
HomeStatesUttarakhandपी.एम. श्री. केंद्रीय विद्यालय बीरपुर मे पांच दिवसीय भारत स्काउट गाइड राज्य...

पी.एम. श्री. केंद्रीय विद्यालय बीरपुर मे पांच दिवसीय भारत स्काउट गाइड राज्य पुरस्कार जांच शिविर का शुभारंभ

देहरादून। पी. एम. श्री. केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में आज पांच दिवसीय भारत स्काउट एवम् गाइड राज्य पुरस्कार जांच शिविर का भव्य शुभारंभ किया गया जिसमें देहरादून संभाग के 26 स्कूलों के लगभग 147 स्काउट एवं 26 शिक्षक भाग ले रहे हैं !
राज्य पुरष्कार जांच शिविर का उदघाटन मुख्य अथिति डी एस नेगी सेवानिवृत्त सहायक आयुक्त एवम् पूर्व डिप्टी कमिश्नर राज्य स्काउट एंड गाइड, केंद्रीय विद्यालय संगठन डी एस नेगी द्वारा किया गया , केंद्रीय विद्यालय बीरपुर देहरादून की प्राचार्या बसंती खंपा द्वारा मुख्य अतिथि एवं अन्य अथितियों का हरित स्वागत किया गया।
जांच शिविर का पहले दिन का सत्र स्काउटिग के जन्मदाता लार्ड बेडेन पावेल को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद स्काउट गाइड ध्वज गान के साथ किया गया इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने गणेश वंदना , स्वागत नृत्य एवं गढ़वाली नृत्य प्रस्तुत किया ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात कैंप के लीडर देवदत्त शर्मा द्वारा कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डी एस नेगी द्वारा बच्चो को समर्पण त्याग एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ देश की सेवा कर एक अच्छे नागरिक बनने का आह्वान किया केंद्रीय विद्यालय बीरपुर की प्राचार्य बसन्ती खम्पा ने जांच शिविर में आये बच्चो को प्रेरित करते हुए कहा कि इस शिविर से अधिक से अधिक बच्चें अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर राज्य का प्रतिनिधित्व करने का प्रयास करें !
इस अवसर पर भारत स्काउट एवं गाइड के एएसओ मनोज मलिक, एलओसी देवी दत्त शर्मा, उप प्राचार्य मनीषा मखीजा, एएलटी अनिल कुमार वर्मा
सुधांशु अग्रवाल, पीयूष निगम,प्रदीप पुंडीर, आर के गुप्ता , दीपमाला, रिखी आदि स्कॉउट एवं गाइड के शिक्षक जांच शिविर की शोभा बढ़ा रहे थे !

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments