Thursday, November 14, 2024
HomeTrending Nowनौकरी का झांसा देकर दो हजार लोगों से ठगे पांच करोड़ रुपये,...

नौकरी का झांसा देकर दो हजार लोगों से ठगे पांच करोड़ रुपये, पुलिस ने पकड़े हैलो गैंग के सदस्य और सरगना

आगरा, यूपी के आगरा जिले से पुलिस ने पकड़े हेलो गैंगे सदस्य और सरगना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने बताया कि गैंग का सरगना कमलेश कुमार है। वह सोशल साइट्स पर विज्ञापन देता है। इसमें कई तरीके की नौकरी लगवाने का झांसा देते थे। कंपनी में मैनेजर, सुपरवाइजर, सिक्योरिटी गार्ड, लाइन मैन की नौकरी, स्पा सर्विसेज, वर्क फ्रॉम होम, पार्ट टाइम जॉब का झांसा दिया जाता था।

चंबल के बीहड़ स्थित जैतपुर के दड़हेता गांव में शुक्रवार को एक और हेलो गैंग के सरगना सहित 13 सदस्यों को पुलिस और साइबर सेल की टीम ने पकड़ लिया। पुलिस का दावा है कि आरोपी लोगों को पार्ट टाइम और फुल टाइम नौकरी का विज्ञापन देकर ठगते थे। दो साल में उत्तर प्रदेश सहित 12 राज्य के दो हजार से अधिक लोगों से पांच करोड़ रुपये की ठगी की जानकारी मिली है। हालांकि रकम बरामद नहीं हुई है। इससे पहले भी ऐसे दो गैंग पकड़े जा चुके हैं।

एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि गैंग का सरगना कमलेश कुमार है। वह सोशल साइट्स पर विज्ञापन देता है। इसमें कई तरीके की नौकरी लगवाने का झांसा देते थे। कंपनी में मैनेजर, सुपरवाइजर, सिक्योरिटी गार्ड, लाइन मैन की नौकरी, स्पा सर्विसेज, वर्क फ्रॉम होम, पार्ट टाइम जॉब का झांसा दिया जाता था, इसके अलावा रिवार्ड प्वाइंट कैश कराने और इंटरनेट के बिल में छूट दिलाने का लालच देते थे। गैंग ने उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटका, बिहार, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, ओडिशा आदि के लोगों को ठगा है। कॉल करके खातों में रकम जमा करा लेते थे। इसके बाद मोबाइल नंबर बंद कर लेते थे। किराए पर लिए खातों से रकम निकालते थे।
एसएसपी ने बताया कि गैंग के सदस्य लोगों को कॉल करने पर झांसे में लेते थे। कहते थे कि 4,999 से लेकर 49,999 रुपये तक की नौकरी लगवाएंगे। इसके लिए रजिस्ट्रेशन के नाम पर 400 रुपये पेटीएम, गूगल पे, फोन पे, भारत पे, आईएमपीएस, क्यूआर कोड स्कैन आदि तरीकों से जमा करा लेते थे |

इसके बाद नियुक्ति पत्र के नाम पर कई बार में रकम जमा कराते थे। पुलिस को गुजरात के तीन लोगों ने ई-मेल से शिकायत की थी। इस पर जांच की गई। जांच के बाद पुलिस ने गैंग की पड़ताल की। साइबर क्राइम सेल को लगाया गया। इसके बाद 13 आरोपियों को पकड़ लिया।

आरोपियों से दो कारें, छह बाइक, 40 मोबाइल, 45 फर्जी सिम कार्ड, 25 आधार कार्ड बरामद हुए हैं, पुलिस ने कमलेश कुमार, हुकुम सिंह, गौरव राजपूत, प्रेमपाल, मान सिंह, मनीष, खुशीलाल, आशीष, घनश्याम, परमार निवासी दड़हेता, जैतपुर और फौरन सिंह निवासी फिरोजाबाद सहित दो नाबालिगों को पकड़ा है जबकि
बनी सिंह, बृजेश, नंदकिशोर, सुनील और रामग्यान फरार हैं ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments