Tuesday, April 23, 2024
HomeStatesUttarakhandमसूरी जाने के लिए एक और वैकल्पिक मार्ग का प्रस्ताव तैयार करने...

मसूरी जाने के लिए एक और वैकल्पिक मार्ग का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश, प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में बनी सहमति  

देहरादून, सरकार पहाड़ों की रानी मसूरी जाने के लिए एक और मार्ग पर विचार कर रही है अगर सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही दून से मसूरी जाने के लिये वैकल्पिक मार्ग मिल जायेगा जिसके तहत नंदा की चौकी-डूंगा होते हुए मसूरी के लिए नई सड़क का निर्माण कार्य किया जाएगा। सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर, जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव की मौजूदगी में पीडब्ल्यूडी, वन विभाग, एनएचएआई के अधिकारियों की बैठक में इस मुद्दे पर सहमति बनी।

जिलाधिकारी देहरादून ने कहा कि मसूरी के लिए एक और वैकल्पिक मार्ग बनाया जाना जरूरी हो गया है। ऐसे में नंदा की चौकी-डूंगा होते हुए सड़क का प्रस्ताव तैयार किया जाए। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित एनएचएआई के अधिकारियों निर्देशित किया कि सड़क का एलाइनमेंट तैयार करते हुए इस बात का खास ध्यान रखा जाए कि कम से कम पेड़ों को काटना पड़े, प्रस्तावित 27 किलोमीटर लंबी सड़क ने विभिन्न स्थानों पर जहां पर चढ़ाई अधिक है या हेयरपिन बैंड हो ऐसे स्थानों पर पुल का भी प्रस्ताव किया जाए। एनएचएआई अभियंताओं ने कहा कि मसूरी पहुंचने के लिए नंदा की चौकी के साथ ही पोंटा से प्रेमनगर वाले मार्ग से भी जोड़ा जाए। वैकल्पिक मार्ग के निर्माण के साथ ही डूंगा के पास वाणिज्य गतिविधियों के साथ ही पार्किंग स्थलों का भी चयन किया जाए।

बैठक में वन विभाग के एसडीओ एसपी शर्मा, उप जिलाधिकारी विकासनगर सौरभ असवाल, एनएचएआई के परियोजना प्रबंधक पंकज मौर्या, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता जेएस चौहान, जिला योजना समिति के सदस्य यशपाल सिंह समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments