Saturday, January 18, 2025
HomeStatesUttarakhandआतिशबाजी से गोदाम में लगी आग, दमकल की गाड़ियां ने बमुश्किल पाया...

आतिशबाजी से गोदाम में लगी आग, दमकल की गाड़ियां ने बमुश्किल पाया आग पर काबू

हरिद्वार, जनपद के रानीपुर के कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर में दीपावली के दिन जलता हुआ राकेट गिरने से कबाड़ी के गोदाम में भयंकर आग लग गई। गोदाम में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची। काफी देर के बाद आग पर काबू पाया गया।

दीपावली के मौके पर आतिशबाजी हो रही और इस बीच रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गोदाम में देर शाम को राकेट से अचानक आग लग गई। आग लगने से खुले गोदाम में रखा सामान जलकर खाक हो गया। आग की लपटें उठती देख ग्रामीणों के होश उड़ गए। आग की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल विभाग की टीमें काफी देर तक आग बुझाने में लगी रहीं।

वहीं, दूसरी ओर रुड़की शहर के चंद्रपुरी में स्थित गोयल फर्नीचर शोरूम में भी दीपावली की रात करीब दस बजे अचानक आग लग लग गई। शोरूम से आग की लपटें उठती देख किसी ने दमकल विभाग को सूचना दी, जिसके बाद दमकल विभाग की टीम ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल रहा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments