Monday, November 25, 2024
HomeTrending Nowआतिशबाजी से कई जगह लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान, रात भर...

आतिशबाजी से कई जगह लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान, रात भर दौड़ती रही दमकल की टीमें

देहरादून, देश में दीपावली धूमधाम से मनाई गयी, वहीं दिवाली की रात कई जगह भीषण आग से लाखों का नुकसान हो गया। देहरादून, हरिद्वार और रुड़की सहित राज्‍यभर से आतिशबाजी से आग लगने की घटनाएं सामने आईं। देहरादून के डोईवाला भानियावाला में एक दुकान में भीषण आग लग गई। आग से लाखों के नुकसान का अनुमान है। वहीं पुलिस व अग्निशमन ने बड़ी मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया।

हरिद्वार में पांच जगह आग, रात भर दौड़ती रही दमकल टीमें :

दीपोत्सव की रात आतिशबाजी से आग लगने की पांच घटनाएं सामने आई हैं। मायापुर फायर स्टेशन की टीम ने समय रहते मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। अग्निकांड में हजारों रुपए का नुकसान हुआ है, लेकिन कहीं भी जनहानि नहीं हुई |
सोमवार रात दीपावली की आतिशबाजी से घरों में आग लगने की कनखल, हरिद्वार, ज्वालापुर, भेल और रानीपुर क्षेत्र में पांच अलग-अलग घटनाएं हुईं।
कंट्रोल रूम पर सूचना मिलने पर दमकल टीम रात भर आग बुझाने के लिए दौड़ती रही। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी प्रताप सिंह राणा ने बताया कि सभी जगहों पर आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। कहीं भी कोई जनहानि नहीं हुई है।

हरिद्वार जनपद के रुड़की में शहर से लेकर देहात तक अलग-अलग जगह पर दिवाली की आतिशबाजी के चलते आग लग गई। आग लगने की घटना पर दमकल विभाग की टीम रात भर दौड़ती रही। दिवाली की रात रामपुर चुंगी स्थित एक रूई के गोदाम में भी आतिशबाजी के चलते आग लग गई। भयंकर आग लगने पर आसपास के मकान भी इसकी चपेट में आने की आशंका हो गई। जिसके चलते लोगों ने आग बुझाने का प्रयास करते हुए दमकल विभाग की टीम को सूचना दी।
दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह से आग पर काबू पाया। वहीं दिल्ली रोड पर मात्र छाया अस्पताल के पीछे भी गन्ने के खेत में आतिशबाजी के चलते आग लग गई।

विभाग की टीम ने मौके पर जाकर आग पर काबू पाया। वहीं हरिद्वार रोड पर भी हीरो शोरूम के पीछे झाड़ियों में आतिशबाजी के चलते आग लगी। इसके अलावा बीटी गंज और अन्य जगह पर भी आग लगने की घटनाएं सामने आईं।

 

पुलिस मैराथन 30 अक्टूबर को होगी, मैराथन के लिए 27 तक कराएं रजिस्ट्रेशन

Register till 27 for Police Marathon - पुलिस मैराथन के लिए 27 तक कराएं  रजिस्ट्रेशन
देहरादून, एक भारत श्रेष्ठ भारत और नशा मुक्त उत्तराखंड के संदेश के साथ 30 अक्टूबर को होने वाली हंस फाउंडेशन पुलिस मैराथन के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन 27 अक्टूबर तक होंगे। अब तक इसके लिए 12 हजार से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं।

डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि अभी और बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन होने की उम्मीद है। पिछले तीन बार से कोविड के चलते मैराथन नहीं हो पायी थी, लेकिन इस बार इसके आयोजन को लेकर लोगों में उत्साह है। सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत की थीम पर ये मैराथन आयोजित की जा रही है। इसके अलावा युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृति के चलते नशा मुक्त उत्तराखंड का भी संदेश दिया जाएगा। मैराथन की पूर्व संख्या पर कैलाश खेर सहित तमाम कलाकारों की प्रस्तुतियां भी होंगी। मैराथन में 21 व 10 किमी की दो रेस होंगी। विजेता प्रतिभागियों को कुल 10 लाख रूपये के पुरस्कार वितरित किये जाएंगे। इसमें 16 से 20, 20 से 45 और 45 से ज्यादा आयु वर्ग की तीन कैटेगरी होंगी। इसके अलावा एक तीन किमी की फन मैराथन भी करायी जाएगी, जिसमें 14 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चे प्रतिभाग कर सकते हैं। सभी रजिस्ट्रेशन उत्तराखंड पुलिस की वेबसाइट www.dehradunmarathon.com पर कर सकते हैं। 28 और 29 अक्टूबर को पुलिस लाइन में प्रतिभागियों को बिब नंबर दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments