Friday, December 27, 2024
HomeTrending Nowफायर सर्विस ने मौके पर पहुच आग पर पाया काबू

फायर सर्विस ने मौके पर पहुच आग पर पाया काबू

हरिद्वार 12 फरवरी (कुल भूषण) फायर सर्विस विभाग को विगत गुरूवार देर रात सिटी कंट्रोल रूम से सूचना मिली के आर्य नगर चौक के पास आग लगी है     सूचना मिलते ही  फायर सर्विस मायापुर हरिद्वार की दो गाड़ियां घटनास्थल   फायर सर्विस स्टाफ षिषपाल सिंह नेगी भगवती प्रसाद संजय कैन्थूरा मातवर सिंह  मदन लाल ने मौके पर पहुच आग पर काबू पाया फायर स्टाफ द्वारा दुकान के बारे में जानकारी लेने पर पता चला कि   दुकान के अंदर एक फ्रिज एपानी की बोतल एकोल्ड ड्रिंकए बीड़ी माचिस आदि थे दुकान में आग संभवत है इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट के कारण लगी यह जानकारी फायर विभाग के शिशुपाल सिंह नेगी ने दी

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments