पौड़ी, जनपद के मेन बाजार में बस स्टैंड पास स्थित रेस्टोरेंट और एक स्टेशनरी की दुकान में आज सुबह अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते रेस्टोरेंट और स्टेशनरी की दुकान पूरी तरह आग की चपेट में आ गए। आग लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस व अग्निशमन विभाग के जवानों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। आग किस वजह से लगी इसका पता नहीं चल पाया है। लेकिन प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि हादसा शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ होगा।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज सुबह पौड़ी बस स्टैंड के समीप श्रीनगर रोड स्थित एक रेस्टोरेंट व एक स्टेशनरी की दुकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते रेस्टोरेंट एवं स्टेशनरी की दुकान में रखा सामान और दुकान स्वामियों की पूंजी जलकर राख हो गई। हादसे की भनक लगने के बाद पुलिस एवं फायर सर्विस को आग लगने की घटना की सूचना दी गई। जिस पर मौके पर पहुंची फायर सर्विस टीम ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया। हालाँकि तब तक दुकानों में रखा सारा सामान जलकर स्वाहा हो चुका था। पुलिस प्रशासन की टीम आग लगने के कारणों एवं हादसे में हुए नुकसान का आंकलन करने में जुट गई है। वहीँ रेस्टोरेंट संचालक की मानें तो इस हादसे में उन्हें करीब 50 लाख रुपए का नुकसान हो गया है।
Recent Comments