Tuesday, November 26, 2024
HomeTrending Nowगौशाला में लगी आग, 47 बकरियां जली,

गौशाला में लगी आग, 47 बकरियां जली,

गोपेश्वर : चमोली जिले के देवाल विकासखंड के बेराधार गांव में तड़के गोशाला में आग लग गई। हादसे में गोशाला राख हो गई और 47 बकरियां जलकर मर गई। इस दौरान बकरी पालक भी झुलस गया।बताया जा रहा है कि भेड़ पालक गोशाला में आग जला सो गया था। शायद किसी कारण अंदर आग फैल गई थी।

गांव के सामाजिक कार्यकर्त्ता तेजपाल सिंह रावत ने बताया कि बेराधार गांव निवासी महिपाल सिंह (76 वर्ष) पुत्र शेर सिंह की गोशाला में तड़के पांच बजे अचनाक आग लग गई। देखते ही देखते आग भड़क गई। घटना का पता तब चला, जब ग्रामीणों ने धुआं देखा।

 

वहां पहुंचकर उन्होंने आग बुझाने की बहुत कोशिशें की, लेकिन बुझ नहीं पाई। ग्रामीणों ने महिपाल सिंह को किसी तरह बाहर निकाला। तब उसकी जान बच पाई। गोशाला के अंदर की 47 बकरियां जल कर मर गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तहसील प्रशासन को दी। मौके पर पहुंचे देवाल के नायब तहसीलदार अर्जुन सिंह बिष्ट ने बताया है कि महिपाल सिंह सुबह चार बजे उठा और गोशाला में आग जला दी। उसके बाद वहां सो गया।

आग धीरे-धीरे गोशाला के अंदर फैलती रही और पूरी गौशाला को अपनी गिरफ्त में ले लिया। वहां 47 बकरियां बताई गई हैं। प्रथम दृष्टा आग लगने का कारण मानवीय भूल की आशंका जताई जा रही है। इधर, पशु चिकित्सक नितिन बिष्ट ने जली हुईं बकरियों का मेडिकल किया

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments