Thursday, January 23, 2025
HomeStatesUttarakhandशराब की दुकान और रेस्टोरेंट समेत एक दुकान में लगी आग, सब...

शराब की दुकान और रेस्टोरेंट समेत एक दुकान में लगी आग, सब कुछ जलकर खाक

देहरादून, डोईवाला में स्थित भनियावाला में बीती रात तकरीबन 11:00 बजे के आसपास डोईवाला में एक शराब की दुकान समेत दो दुकानों में आग लग गई, आग इतनी भयानक थी की देखते-देखते आग की लपटों में तीनों दुकान तबाह हो गई।
मिली जानकारी अनुसार डोईवाला स्थित भानियावाला रोड पर जयसवाल रेस्टोरेंट में आग लगी थी, धीरे धीरे आग बढ़ते हुए रेस्टोरेंट के बगल वाली दुकान में भी पहुंच गई, जिसकी सूचना तुरंत पुलिस और अग्निश्म दल को दी गई । सूचना मिलने पर डोईवाला चीता पुलिस और अग्निशम दल मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे
लेकिन देखते देखते आग इतनी बढ़ गई की आग रेस्टोरेंट के बगल में स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान तक पहुंच गई और धीरे धीरे आग विकराल रूप लेने लगी, जैसे ही आग शराब की दुकान में पहुंची शराब की कांच की बोतलें फूटने लगी और आग और भी भयानक हो गई,दुकान का शटर बंद होने के कारण अंदर से दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई ।
दुर्घटना की सूचना मिलने पर डोईवाला पुलिस के साथ आपद प्रतिपादन बल और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची ।
जिसके बाद पुलिस की टीम और एसडीआरएफ टीम ने जयसवाल रेस्टोरेंट से भीतर से एक सिलेंडर बाहर निकाला गया, तीनों दुकानों में भयानक आग लगने की वजह से सामान जल कर खाक हो गया । पुलिस को दुर्घटना की सूचना मिलने पर दो फायर इंजन भी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद बड़ी मुश्किल से अग्निशम दल द्वारा आग पर काबू पाया गया ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments