Thursday, January 23, 2025
HomeTrending Nowक्रिश्चन विलेज के एक मकान में लगी आग,कड़ी मशक्कत के बाद आग...

क्रिश्चन विलेज के एक मकान में लगी आग,कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फोटो कैप्शन घर में लगी आग मसूरी 1 से 2

मसूरी (दीपक सक्सेना)। बार्लाेगंज क्षेत्र के क्रिश्चियन विलेज में एक मकान में आग लगने से वहां रखा सारा सामान जल गया। गनीमत रही की उस वक्त वहां पर कोई मौजूद नहीं था, नहीं तो भीषण हादसा हो सकता था। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन दल, स्थानीय नागरिकों और स्थानीय पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन इस दौरान मकान मे रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
मौके पर पहुंचे फायर सर्विस अधिकारी धीरज तड़ियाल ने बताया कि सुबह 11बजकर 10 मिनट पर उन्हें सूचना मिली कि बार्लोगंज क्षेत्र के क्रिश्चन विलेज में एक मकान में आग लग गई है, जिस पर वे आग बुझाने के उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक मकान में रखा पूरा सामान जल चुका था। उसके बाद फायर की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि इस मकान में एक बुजुर्ग रहते थे जो मोमबत्ती जलती छोड़ कर चले गए और उसके बाद मोमबत्ती के कारण आग लग गई। उन्होंने बताया कि आग से घर का पूरा सामान जल गया जिसमें लगभग 40 हजार का नुकसान हुआ है। जिसमें उसके कपड़े, बैड, रजाई गददे आदि घर का सारा सामान जल गया। मौके पर मौजूद स्थानीय निवासी व ठेकेदार नवीन भटट ने बताया कि वह अपने काम पर थे उन्होंने देखा कि एक घर से धुआं निकल रहा है, वह तत्काल अपनी लेबर लेकर मौके पर पहुंचे व पुलिस तथा फायर को फोन किया व आग बुझाने में जुट गये। उन्होंने बताया कि आग से घर का पूरा सामान जल गया केवल जो कपड़े पहने हैं वहीं बचे। उक्त घर क्लिेरेस एंथनी उर्फ टिल्लू का था जो एक कमरे में अकेला रहता था। उन्होंने बताया कि घर में रखे पैसे भी आग में जल गये। मौके पर स्थनीय निवासियों रमन आदि ने भी आग बुझाने में मदद की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments