हरिद्वार, जनपद के कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक हैंडीक्राफ्ट की दुकान देर रात अचानक धधक उठी। सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात अपर रोड पर एक हैंडीक्राफ्ट की दुकान में आग लगने की जानकारी मिली। कुछ ही देर में आग ने भीषण रूप ले लिया और दुकान के अंदर रखा सामान धूं धूं कर जलने लगा। आग इतनी भयंकर थी कि आसपास के दुकानदारों लपटों से अपनी दुकानों को बचाने के प्रयासमें जुट गए। जाकारी पुलिस व दमकल को दी गई। कोतवाल कुंदन सिंह राणा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। कुछ देर बाद दमकल विभाग का दस्ता भी वाहन के साथ मौके पर पहुंचा। आग पर काबू पाना शुरू किया। आधी रात के बाद ही आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका।
आग लगने से कितने का नुकसान हुआ अभी यह आंकलन पूरा नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि आग से लाखों रुपये की संपति खाक हो गई।
Recent Comments