हरिद्वार 4 अप्रैल (कुलभूषण) रविवार को बैरागी कैंप के अंतर्गत बजरी वाला में झोपड़ियों में आग लगने की सूचना प्राप्त हुईए आग घास फूस की झोपड़ियों में होने के कारण आग ने तुरंत विकराल रूप धारण कर लिया तथा आसपास की झोपड़ियों में भी फैलने लगी अग्निकांड की भीषणता को देखते हुए तुरंत घटनास्थल पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी कुंभ मेला 2021 हरिद्वार के नेतृत्व में फायर सर्विस की 09 फायर यूनिटों द्वारा आग को घेरकर बुझाना प्रारंभ किया
तथा सभी फायर यूनिटों के लगातार 02 घंटे के अथक प्रयास से झोपड़ियों में लगी आग पर काबू पाया अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुईआग से 24 परिवारों के लगभग 25 से 28 झोपड़ियां जल गई झोपडियों में रखे घरेलू सामान भी जलकर नष्ट हो गया सभी फायर यूनिटों द्वारा किए गए
त्वरित कार्यवाही से लगभग 100 से भी अधिक झोपड़ियों को जलने से बचाया गया।अग्निकांड से 24 परिवारों के लगभग 72 सदस्य प्रभावित हुए हैं आग की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पुलिस महानिरीक्षक कुंभ मेला ने पहुच घटनास्थल का जायजा लिया गया। इस अग्निकांड में फायर स्टेशन मायापुर की 01 कुंभ मेला बैरागी कैंप की 01 कुंभ मेला रोड़ी की 01 कुंभ मेला नीलधारा की 01 कुंभ मेला दक्षद्वीप की 01 कुंभ मेला लाईन लालजीवाला की 02 एवम् कुंभ मेला ज्वालापुर की 02 फायर यूनिट के सहित कुल 09 फायर यूनिटों ने मौके पर पहुचकर आग पर काबू पाया
Recent Comments