Thursday, January 9, 2025
HomeStatesUttarakhandआरएसएस प्रान्त प्रचारक के विरुद्ध भ्रामक दुष्प्रचार पर एफआईआर दर्ज

आरएसएस प्रान्त प्रचारक के विरुद्ध भ्रामक दुष्प्रचार पर एफआईआर दर्ज

देहरादून, संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों के करीबी लोगों की सरकारी नौकरियों में भर्ती वाली सूची को सोशल मीडिया में वायरल करने के विरुद्ध आरएसएस ने कानूनी जबाब दिया है । प्रांत कार्यवाह आरएसएस दिनेश सेमवाल ने एक एफआईआर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन पर दी है । जिसमे उत्तराखंड प्रांत प्रचारक युद्धवीर यादव द्वारा वर्ष 2017 से 2022 के मध्य पद का दुरुपयोग कर सरकारी नौकरी लगाने का फर्जी, कूटरचित दस्तावेज कुछ लोगो द्वारा भ्रामक सूची बनाकर फेक आईडी द्वारा सोशल मीडिया में प्रसारित किया जा रहा है
उपरोक एफआईआर में कहा गया है की उपरोक्त फर्जी कूट रचित लिस्ट में उल्लेखनीय लोग न तो उक्त स्थान पर नियुक्त है न तो कार्यरत है।उपरोक्त भ्रमित खबर को फैला कर समाज में घृणा और वैमनस्य फैलाया जा रहा है । उपरोक्त सूचना पर सीसीपीएस देहरादून पर धारा 501/505 आईपीसी व 66 आईटी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।

इसको लेकर अपील भी जारी की गई है कि सोशल मीडिया पर कुछ लोगो द्वारा फेक न्यूज और फर्जी आईडी द्वारा भ्रामक खबरे प्रसारित की जा रही है,ऐसे लोगो को चिन्हित कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी और किसी भी ऐसे अपराधियो को बख्शा नही जायेगा जो लोक शांति और कानून का उलंघन करेंगे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments