Saturday, January 18, 2025
HomeStatesUttarakhandकोरोना संकट : फिर विस्फोटक, आज मिले 5703 कोरोना संक्रमित, 96 की...

कोरोना संकट : फिर विस्फोटक, आज मिले 5703 कोरोना संक्रमित, 96 की मौत, दून मे 2218 संक्रमित मिले

 

देहरादून, राज्य क में कोरोना संक्रमण लगातार अपनी पकड़ मजबूत बनाता जा रहा है, आज भी उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर ने जबरदस्त विस्फोट किया, हालत यह कि उत्तराखण्ड राज्य में कोरोना से मौत का अांकड़ा अब लगातार बढ़ने लगा है। मंगलवार को राज्य में कोविड-19 से 96 मौतें हुई है।

इसके साथ ही 5703 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए है, इसके साथ ही राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 43032 हो गई है। जबकि कुल मौत का आंकड़ा 2309 हो गया है अभी 29857 लोगों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है।स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में पिछले 24 घंटे में अल्मोड़ा में 189 , बागेश्वर में 44 , चमोली में 214 , चंपावत में 58 , देहरादून में 2218 , हरिद्वार में 1024 , नैनीताल में 848 , पौड़ी गढ़वाल में 132 ,पिथौरागढ़ में 98 ,रुद्रप्रयाग में 35 , टिहरी गढ़वाल में 204 , उधम सिंह नगर में 397 और उत्तरकाशी में 242 नए मामले सामने आए हैं |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments