Friday, January 10, 2025
HomeTrending Nowफिल्मी 'मस्ती धमाल' को आने वाले 6 महीने में दस मेन भाषाओं...

फिल्मी ‘मस्ती धमाल’ को आने वाले 6 महीने में दस मेन भाषाओं में लांच करेंगे : रमेश भंडारी

देहरादून, फिल्मी दुनिया जुड़े रमेश भंडारी ने दून में एक पत्रकार वार्ता की , पत्रकार वार्ता में रमेश भंडारी एफडीएम फिल्मी मस्ती धमाल और महेश प्रकाश रीजनल हेड उत्तराखंड बताया एफएमडी इंडिया का सबसे बड़ा रीजनल OTT और ATT चैनल अभी उत्तराखंड में पहली बार आ रहा है। Fmd का मेन ऑफिस हैदराबाद, मुम्बई और USA में है। FMD एक अलग चैनल है जो रीजनल कंटेंट जैसे वेब फ़िल्म्स, वेब सीरीज, शार्ट फ़िल्म, रियलिटी शोज, टैलेंट को, इंडीपेंडेंट म्यूजिक और बढ़ावा देगा।

FMD के जरिये आप के भाषा, संस्कृति और टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। हम यहां के कलाकारों को हिंदुस्तान के दूसरे जगह में भी प्रमोट करेंगे।
हम बहुत जल्द उत्तराखंड डांसिंग स्टार प्रोग्राम के साथ आपके सामने आने वाले है।
FMD आने वाले 6 महीने में दस मेन भाषाओं में लांच होगा।

हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि हम पूरे उत्तराखंड को इंटरनेशनल लेवल पर प्रोमोट करेंगे तथा हम ये चाहते है कि लोकल गवर्मेंट इसमें हमारा साथ दे और लोकल टैलेंट, टूरिज्म और स्किल्स को बढ़ावे देने में हमें और आसानी हो सके।
आप सब FMD को फेसबुक, इंस्टा, युट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करते रहिए। हम इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया को धन्यवाद करते है की आपने हमारे इनविटेशन को स्वीकार किया और यहां आए और उम्मीद करते है कि आप फ़्यूचर में भी हमारा साथ दे और उत्तराखंड में FMD को सपोर्ट करते रहिए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments