चमोली (बदरीनाथ), तमिल व हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने आज शुक्रवार को बदरीनाथ पहुंचे तथा भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये। कुछ दिन पहले फिल्म अभिनेता रजनीकांत ऋषिकेश स्थित दयानंद आश्रम ऋषिकेश से श्री केदारनाथ-बदरीनाथ यात्रा पर प्रस्थान हुए थे देवप्रयाग, रूद्रप्रयाग, कर्णप्रयाग, नंद प्रयाग जोशीमठ होते हुए आज सड़क मार्ग से पहले बदरीनाथ धाम पहुंचे।
श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने जानकारी दी कि आज शुक्रवार पूर्वाह्न को सुपर स्टार रजनीकांत पहले बदरीनाथ धाम पहुंचे हैं। श्री बदरीनाथ दर्शन के बाद जल्द केदारनाथ दर्शन को पहुंचेंगे।
फिल्म स्टार रजनीकांत शुक्रवार दोपहर बाद सड़क मार्ग से श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे। अपराह्न डेढ़ बजे श्री बदरीनाथ मंदिर में दर्शन एवं पूजा-अर्चना की उसके पश्चात बदरीनाथ मंदिर प्रभारी अधिकारी/अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी ने फिल्म स्टार को भगवान बदरीविशाल का प्रसाद भेंट किया। इसके बाद उन्होंने महालक्ष्मी मंदिर में भी पूजा अर्चना की।
इस अवसर पर सुपर स्टार ने कहा कि वह आत्मिक शांति तथा अध्यात्मिक अनुभव हेतु प्रत्येक वर्ष श्री केदारनाथ एवं श्री बदरीनाथ धाम आते है। बदरीनाथ धाम दर्शन के पश्चात वह केदारनाथ दर्शन को जायेंगे।
बदरीनाथ में इस अवसर पर रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, ईओ नगर पंचायत सुनील पुरोहित, थाना प्रभारी नवनीत भंडारी, वेदपाठी रविंद्र भट्ट, लक्ष्मी मंदिर के पुजारी दिनेश डिमरी आदि मौजूद रहे।
रिस्पना को पुनर्जीवन करने की मुहिम शुरू, 9 जून तक प्रतिदिन चलाया जाएगा स्वच्छता अभियान
देहरादून, एकबार फिर दून की रिस्पना को पुनर्जीवन करने की मुहिम शुरू हो गयी, लेकिन इस बार इस मुहिम में उत्तराखंड़ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भी अपनी भागीदारी निभा रहा है, शुक्रवार से शुरू हुआ यह स्वच्छता अभियान अभियान ईकोग्रुप सोसाइटी की पहल पर 9 जून तक प्रतिदिन सुबह चलाया जाएगा, रिस्पना नदी के पुनर्जीवन की दिशा में आगे बढ़ते हुए संयुक्त रूप से स्वच्छता और जागरूकता अभियान शुरू किया यह संयुक्त अभियान में शुक्रवार को उत्तराखंड प्रदूषण बोर्ड, एनसीसी छात्राओं और यूबीटी संस्था के सदस्यों ने भी प्रतिभाग किया। अभियान के आरंभ में एनसीसी छात्राओं को कूड़ा प्रबंधन की बारीकियों और इसके कुशल प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गई और इसके प्रभाव से रिस्पना नदी और इसके पास रहने वाले निवासियों पर बुरे प्रभाव के बारे में भी अवगत कराया।
इसके बाद चले सघन अभियान में करीब 120 किलो मिश्रित वेस्ट को निस्तारण के लिए भेजा गया, साथ ही साथ अलग किए हुए साफ प्लास्टिक वेस्ट को रीसाइक्लिंग के लिए भी भेजा गया।
इस अभियान में उत्तराखंड प्रदूषण बोर्ड से डा. राजेंद्र कठैत, रचना नौटियाल, संध्या शर्मा, निहारिका डिमरी, महेंद्र सेमवाल एनसीसी से प्रभारी महिमा, यूबीटी से पीयूष बिष्ट, मनीष रतूड़ी, प्रज्योत जोशी, अरविंद, मुस्कान इत्यादि, ईको ग्रुप सोसायटी से अनिल कुमार मेहता, आशीष गर्ग , मनीष जैन, आशीष नेगी, नीना रावत, ऋषिपाल इत्यादि ने प्रतिभाग किया।
दून सिटीजन ने ठेलीवालों को 100 मिट्टी के घड़े वितरित किए
देहरादून, दून में पड़ अभूतपूर्व गर्मी के कारण दून सिटीजन काउंसिल ने प्रत्येक ठेलीवाले को मुफ्त मिट्टी के घड़े वितरित करने का निर्णय लिया, जो हमेशा सड़कों पर गर्मी को सहन करते हैं, ताकि निर्जलीकरण के मामलों से बचा जा सके और बर्तन बनाने वालों को कुछ रोजगार भी मिल सके।
इस तरह का पहला शिविर गुरूवार को दून क्लब और दून लाइब्रेरी के सामने आयोजित किया गया और इस सप्ताह के दौरान अन्य क्षेत्रों में भी आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर ब्रिगेडियर के.जी. बहल, डॉ. एस. फारूक, डॉ. डी.एस. मान, डॉ. आर.के. बख्शी, श्री श्याम सुंदर गोयल, डॉ. आई.पी. सक्सेना और समन्वयक श्रीमती अनामिका जिंदल उपस्थित रहे ।
Recent Comments