Friday, January 10, 2025
HomeNationalफिल्म अभिनेता और बीजेपी सांसद सनी देओल कोरोना संक्रमित

फिल्म अभिनेता और बीजेपी सांसद सनी देओल कोरोना संक्रमित

फिल्म अभिनेता और बीजेपी सांसद सनी देओल कोरोना संक्रमित हो गए हैं। करीब एक महीने से सनी देओल हिमाचल के मनाली में रह रहे हैं। उन्हें हल्का बुखार और गले में खराश महसूस हुई। इस पर उन्होंने अपना टेस्ट कराया था। उनकी सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

कुल्लू के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. सुशील चंद्र ने इसकी पुष्टि की है। उन्हों ने बताया कि सनी देओल ने कोरोना टेस्ट करवाने के लिए स्वयं फोन कर स्वास्थ्य विभाग की टीम को बुलाया था। मंगलवार को ही उनका सैंपल लिया गया था। उधर, मंडी के सीएमओ डा. देवेंद्र शर्मा ने सनी देओल के कोरोना से संक्रमित पाए जाने की पुष्टि की है।

आपको बता दें कि 64 साल के अभिनेता सनी देओल ने हाल ही में मुंबई में अपने कंधे की सर्जरी कराई थी। इसके बाद वह कुछ समय आराम करने के लिए मनाली के अपने फॉर्म हाउस में गए थे। वह बीते कुछ दिनों से यहीं पर रुके हुए थे।

जानकारी के मुताबिक, आगामी 03 दिसंबर को सनी देओल मनाली से मुंबई वापस लौटना था लेकिन मुंबई जाने से पहले जब उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया, तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments