Saturday, December 28, 2024
HomeStatesUttarakhandब्रेकिंग : आपसी विवाद हुआ और तीन दोस्तों ने कर दी अपने...

ब्रेकिंग : आपसी विवाद हुआ और तीन दोस्तों ने कर दी अपने दोस्त की हत्या, शव टिन शैड में छिपाया

चंपावत, उत्तराखण्ड़ के चंपावत जिले से दोस्तों द्वारा साथी की हत्या की खबर से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, मिली जानकारी के मुताबिक पाटी तहसील के अंतरगत बिसारी गांव में दोस्तों ने आपसी विवाद में तीन दोस्तों ने अपने ही चौथे दोस्त की हत्या कर दी। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने शव बरामद कर लिया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया और आरोपियों के खिलाफ हत्या व शव को छिपाने का मामला दर्ज कर लिया। आज जब पुलिस शव बरामद करने उन्हें मौके पर ले गई तो लोगों ने पुलिस कस्टडी में ही तीनों की पिटाई भी कर दी,

मिल रही जानकारी के अनुसार पाटी विकास खंड के बिसारी गांव निवासी 28 वर्षीय मोहित पचौली 24 सितंबर से लापता था। काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं लगा तो परिजनों ने 29 सितंबर को पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई।
जिसके बाद पुलिस ने युवक की तलाश शुरू की। पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के अनुसार कि पूछताछ के लिए मोहित के दोस्तों को हिरासत में लिया गया था। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने मोहित की हत्या करने की बात कबूूली।
जिसके बाद आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस पाटी के रामलीला मैदान और वन विभाग कार्यालय के बीच बने एक अवैध टिनशेड तक पहुंची। जहां मोहित का शव बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी नीरज सिंह बिष्ट, कमल सिंह मेहता व यशपाल सिंह बोहरा उर्फ पालू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इस घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश है। शनिवार को स्थानीय लोगों ने पुलिस कस्टडी में उनकी धुनाई कर दी। बमुश्किल पुलिस ने तीनों आरोपियों को बचाया। मोहित अपने माता पिता का इकलौता बेटा था। मृतक की दो बड़ी बहनें हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments