Monday, November 25, 2024
HomeStatesUttarakhandराज प्लाजा में लगी भीषण आग,  दमकल की पांच गाडियों ने डेढ़...

राज प्लाजा में लगी भीषण आग,  दमकल की पांच गाडियों ने डेढ़ घंटे बुझाई आग

देहरादून, दिलाराम बाजार में स्थित राज प्लाजा का परिसर आज सुबह आग से सुलग उठा। आग लगने की सूचना पर दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के लिए दिलाराम बाजार के राज प्लाजा परिसर पहुंची। आग बहुत भयंकर थी। संतोष की बात रही कि इस अग्निकांड में जान का नुकसान नहीं हुआ।
दमकल की पांच गाड़ियां में फायर ब्रिगेड की टीमों को करीब डेढ़ घंटे का समय आग बुझाने में लगा। आग लगने से जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन काफी सामान जलकर खाक हो गया। इस दौरान दिलाराम बाजार में हड़कंप मचा रहा। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग से कितना नुकसान हुआ है, इसका भी अभी आकलन किया जा रहा है। सुबह का समय होने के कारण राज प्लाजा परिसर खाली था। आम दिनों में इस समय तक इस इलाके में चहल-पहल शुरू हो जाती थी।
पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस द्वारा आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी। राजपुर रोड स्थित राज प्लाजा में तीसरी मंजिल पर संचालक विजय केवड़िया का स्वंगी ऑफिस ट्रेनिंग सेंटर है। इसी ऑफिस में आज सुबह अचानक आग लग गई। आग लगने से आसपास अफरा-तफरी का माहौल हो गया। प्लाजा के लोगों ने आग लगने की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। साथ ही फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची। जब तक गाड़ियां पहुंची तब तक बराबर के बलदेव जायसवाल लाइट की दुकान में भी आग की लपटें पहुंच गईं। धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप ले लिया। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
सीएफओ राजेंद्र खाती ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही फायर की पांच गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट ही है लेकिन आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी, पुलिस द्वारा संचालकों से आग लगने से हुए नुकसान का आकलन किया जाएगा।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments