Friday, December 27, 2024
HomeTrending Now विभिन्न क्षेत्रों उत्कृष्ट कार्य करने वाले 250 लोगों को मिला चन्द्र दीप्ति...

 विभिन्न क्षेत्रों उत्कृष्ट कार्य करने वाले 250 लोगों को मिला चन्द्र दीप्ति सम्मान

(देवेंन्द्र चमोली)
अगस्त्यमुनी/रुद्रप्रयाग- प्रतिष्ठित पत्रिका चन्द्रदीप्ति के 10 वें अंक का आज कोटेश्वर मन्दिर के महंत शिवानंद गिरी महाराज एंव विद्वान आचार्यो,शिक्षकों की मौजूदगी में विमोचन किया गया। इस अवसर विभिन्न क्षेत्रों मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले 250 लोगों को चन्द्रदीप्ति सम्मान से भी नवाजा गया।
आज अगस्त्यमुनी में चल रहे विश्व मंगलम महा यज्ञ एंव अष्टादश महा पुराण कथा पांडाल में लेखनी के धनी उदीयमान प्रतिभावों को मंच प्रदान करने वाली प्रतिष्ठित पत्रिका चन्द्रदीप्ति के दसवें अंक का विमोचन किया गया। इस आयोजन में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 250 लोगों को प्रशस्ति पत्र व शाल ओडाकर चन्द्रदीप्ति सम्मान से सम्मानित किया गया।
पत्रिका के सम्पादक विनोद प्रकाश भट्ट ने कहा कि हमारा निरंतर प्रयास रहा है कि क्षेत्र,जिले सहित पूरे उत्तराखंड मे जो भी उदीयमान प्रतिभायें अपनी लेखनी,ज्ञान के माध्यम से आगे आना चाहते है उनके लिए पत्रिका एक उचित व सयुंक्त मंच है,ताकि उनके विचारों को हम जन जन तक पहुँचा सके।
शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष नरेश कुमार भट्ट ने कहा कि चन्द्रदीप्ति पत्रिका द्वारा निरंतर सराहनीय कार्य किया जा रहा है साथ ही छुपी हुई प्रतिभाओ को आगे लाने का प्रयास किया जा रहा,उन्होंने पत्रिका के सफल आयोजन के लिए सभी को शुभकामनाएं दी।
शैलेन्द्र सिंह राणा ने चन्द्रदीप्ति पत्रिका के विमोचन पर पत्रिका के सम्पादक सहित पुरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि पत्रिका द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है पत्रिका मे ऐसी छुपी प्रतिभाओ को उचित स्थान मिल रहा है जिन्हे अन्य जगह स्थान नहीं दिया जाता है।
पत्रिका के विमोचन पर नगर पंचायत अध्यक्ष अगस्त्यमुनि अरुणा बेंजवाल,प्रधान संघ के पूर्व अध्यक्ष विक्रम नेगी,समाज सेवी रमेश बेंजवाल,कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुंवर सजवाण,हर्षवर्द्धन बेंजवाल,शिक्षिका रश्मि नेगी,ने भी अपने अपने विचार रखे और पत्रिका के सफल सम्पादन के लिए शुभकामनायें दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments