Sunday, October 6, 2024
HomeTrending Nowफील्ड मार्शल दिवाकर भट्ट और महंत रघुवीर दास महाराज ने किया पहाड़ी...

फील्ड मार्शल दिवाकर भट्ट और महंत रघुवीर दास महाराज ने किया पहाड़ी महासभा कार्यालय का उद्घाटन

हरिद्वार (कुलभूषण) पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार आज सबसे पहले ब्राह्मण महोदय द्वारा पूजा अर्चना कर हवन किया गया जिसमें अध्यक्ष सुभाष पुरोहित महामंत्री इंदर सिंह रावत संरक्षक हरिनारायण जोशी, गोपाल बडोला, दिनेश लखेडा, राकेश नोडियाल,दीपक पांडेय, एस पी चमोली, तरूण व्यास इत्यादि ने हवन में आहुति दी ।
तत्पश्चात दिवाकर भट्ट ,मुख्य संरक्षक महंत रघुवीर दास महाराज द्वारा फीता काटकर पहाड़ी महासभा के कार्यालय का उद्घाटन किया उसके बाद पहाड़ी महासभा की बैठक मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं अन्य मांगों को लेकर प्रारम्भ हुई जिसकी अध्यक्षता दिवाकर भट्ट ने की संचालन अध्यक्ष सुभाष पुरोहित ने किया।
बैठक में हरिनारायण जोशी,गोपाल कृष्ण बडोला, सौरभ कंडवाल, त्रिलोक चंद्र भट्ट, दीपक जखमोला, एस पी चमोली, तरुण व्यास ,दीपक नोटियाल ने फील्ड मार्शल दिवाकर भट्ट ने उत्तराखंड आंदोलन के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया किंतु उनको वो सम्मान नही मिला है जो उन्हें मिलना चाहिए था।हम हमेशा सम्मान करते हैं करते रहेंगे।
फील्ड मार्शल के नाम से मशहूर माननीय दिवाकर भट्ट ने कहा आज तक हम संगठित नही हो पाए हैं उन्होंने कहा कि जब उन्होंने उत्तराखंड बनाने के लिए आंदोलन किया तो उत्तराखंड की समस्त जनता सड़को पर आ गईकिंतु हमारे आंदोलन को दबाने के लिए कई कुचक्र और हमारे साथ छल किया गया हमे एक बार फिर से जैसे उत्तराखंड बनाने के लिए लड़ाई लड़ी थी वैसे ही अब एक लड़ाई उत्तराखंड बचाने के लिए लड़ने की जरूरत है।
सर्व सम्मति से मुख्य निर्वाचन अधिकारी के लिए महंत रघुवीर दास महाराज द्वारा चुनाव अधिकारियों के नाम की घोषणा की गई जिसमें त्रिलोक चन्द्र भट्ट को मुख्य चुनाव अधिकारी सहायक चुनाव अधिकारी मनीष काला, कमल मिश्रा को बनाया गया जो जल्द ही सभी व्यवस्थाएं बनाकर चुनाव तिथि की घोषणा करेंगे,
बैठक में दिवाकर भट्ट, महंत रघुवीर दास महाराज, हरिनारायण जोशी, गोपाल कृष्ण बडोला,सुभाष पुरोहित,सरिता पुरोहित, इंदु बहुखंडी,इंदर सिंह रावत, दिनेश लखेडा,बीर सिंह असवाल, अजय घनसेला, सोमप्रकाश, दीपक नोटियाल, तरुण व्यास, डा संतोष चमोला, दिनेश सकलानी,त्रिलोक चंद्र भट्ट, संजय नैथानी, शैलेन्द्र बोखण्डी, अजय नेगी, दीपक पांडेय, गंगा पाठक, दीपक जखमोला,एस पी चमोली,कमल मिश्रा, दीपक मिश्रा,राकेश नोडियाल, अरुण मिश्रा, आनन्द भट्ट, विजय गवाड़ी,रमेश चंद्र पंत, सतीश रावत,भगवत सिंह, भगवती पंत,भुवनेश पाठक, जसवंत सिंह बिष्ट,ललित पांडेय, डी पी थपलियाल,श्री प्रसाद कुकरेती, मनीष रावत, रितेश नोडियाल,सौरभ कंडवाल,टी एस रावत, प्रकाश चंद्र भट्ट,यू एस रावत, गंगा शर्मा,दिनेश चंद्र नोडियाल, महावीर गुसाईं,नंदन सिंह, नारायण सिंह,नरेंद सिंह, शिव सिंह,मोहन सिंह बुटोला,अनुराग बधानी, सुमन पंत,एम सी काला,रत्नमणि डोभाल, गिरीश घिंगड़ियाल,कमल सिंह राणा, बीरेंद्र,रविन्द्र, कुलभूषण,शैलेन्द्र,हिमांशु राणा, राजेश पंत, महावीर चौहान उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments