Tuesday, November 26, 2024
HomeTrending Nowएपिसोड खत्म हुआ : कांग्रेस के हुये हरक, बहू अनुकृति भी हुयी...

एपिसोड खत्म हुआ : कांग्रेस के हुये हरक, बहू अनुकृति भी हुयी शामिल

देहरादून, आखिरकार पांच दिन से चला हरक एपिसोड खत्म हो गया, काफी जद्दोजहद के बाद बीजेपी से छह साल के लिए निकाले के गए पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत अपनी बहू अनुकृति के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। इस दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत मौजूद रहे। हरक सिंह रावत पर पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगने के बाद भाजपा से निष्कासित किया गया था। हरक को विगत रविवार को भाजपा से निकाला गया था। सूत्रों से खबर है कि एक टिकट की शर्त पर हरक की कांग्रेस में वापसी हुई है। अब देखना यह है कि पार्टी से हरक सिंह रावत को या फिर उनकी बहू में से किसको टिकट मिल सकता है ।

कांग्रेस में पिछले पांच दिन से ठोर लगाये बैठे हरक सिंह को सोनिया व राहुल गांधी की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद पार्टी में शामिल करने का अंतिम फैसला किया गया। हरक की वापसी में प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह व प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव लंबे समय से जुटे हुए थे। लेकिन पूर्व सीएम हरीश रावत ने 2016 के प्रकरण को देखते हुए उनकी वापसी को रोके रखा। वहीं हरक सिंह रावत के कांग्रेस में शामिल होने पर कांग्रेस भवन देहरादून में खूब आतिशबाजी और नारेबाजी हुई। भाजपा ने रविवार को हरक सिंह रावत के बगावती तेवरों के साथ तीन टिकट मांगने के दबाव के चलते पार्टी से निष्कासित कर दिया था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रावत को कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया था। इससे पहले भाजपा की उत्तराखंड इकाई की कोर ग्रुप बैठक के दौरान हरक सिंह रावत शामिल नहीं हुए थे, वहीं हरक सिंह रावत भाजपा से निष्कासित होने के बाद काफी भावुक नजर आए थे। उन्होंने आरोप लगाया की बीजेपी ने उनके साथ धोखा किया है। हरक सिंह ने यह भी कहा कि 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे। जिसमें भाजपा सत्ता से बाहर होगी और कांग्रेस 40 सीटों के साथ सरकार बनाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments