Thursday, December 26, 2024
HomeStatesUttarakhandग्रामीण महिलाओ के सहयोग से नानू खर्क में बना बैकल्पिक हैलीपेड, हेलीकाप्टर...

ग्रामीण महिलाओ के सहयोग से नानू खर्क में बना बैकल्पिक हैलीपेड, हेलीकाप्टर से निकाले जा रहे फंसे यात्री

(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- मद्महेश्वर घाटी से एक राहत भरी खबर आ रही है। विगत दो दिनों से बनतोली के पास पुल बह जाने से वहां फंसे यात्रियों को अब हेलीकाप्टर से रेसक्यू किया जा रहा है। गोंन्डार (नानू) खर्क में महिलाओं व ग्रामीणों द्वारा तैयार वैकल्पिक हैलीपेड से अबतक 40 यात्रियों को सुरझित स्थानों पर निकाला गया है, रेस्क्यू कार्य जारी जारी है। 14 अगस्त को मद्महेश्वर घाटी में वनतोली के पास पुल अतिबृष्टि से क्षतिग्रस्त हो गया था व लगभग 200 मीटर मार्ग ध्वस्त हो गया था जिसके दूसरी ओर कुछ यात्री फंसे हुए थे। नदी का जलस्तर अत्यधिक बढ़ा होने के कारण नदी पार करना संभव नही था। SDRF टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है। मौसम खराब होने के कारण रेसक्यू कार्य मे बाधा आ रही थी। बचाव दल द्वारा रोप रिवर क्रासिंग मैथेड का प्रयोग करते हुए वहाँ फंसे 52 लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया।अब मौसम साफ होने के बाद हेलीकाप्टर से फंसे यात्रियों को सुरझित निकाला जा रहा है। जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणो एंव महिलाओं के सहयोग से नानू खर्क(गौडांर) मे बैकल्पिक हेलीपैड बनाया गया, फंसे यात्रियों को हेली के द्वारा सुरझित निकाला जा रहा है।
तहसील प्रशासन ऊखीमठ से मिली जानकारी के अनुशार अब तक 120 लोगों का रेसक्यू किया जा चुका है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments