Monday, January 6, 2025
HomeNationalपिता ने चंद रुपयों के लिए किया एक महीने के बच्चे को...

पिता ने चंद रुपयों के लिए किया एक महीने के बच्चे को सौदा, पुलिस ने ढूंढ निकाला

हैदराबाद (Hyderabad) में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. सिर्फ कुछ रुपयों के लिए एक बाप (Father) ने अपने एक महीने के बच्चे को बेच डाला. रिश्तों को शर्मसार करने वाली यह घटना चादरघाट पुलिस स्टेशन (Police Station) इलाके की है.

यहां एक पिता (Father) ने महज 70 हजार रुपयों के लिए अपने एक महीने के बच्चे (One Month Old Baby) को बेच दिया. मां की शिकायत के बाद पुलिस ने सीसीटीवी (CCTV) की मदद से बच्चे को ढूंढ निकाला और वापस मां को सौंप दिया.

पिता ने 70 हजार में किया बच्चे का सौदा

हैदाराबाद के चादरघाट पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर सतीश ने बताया कि क्रिसमस के दिन 25 दिसंबर को एक महिला ने पुलिस स्टेशन में आकर मदद की मांग करते हुए बताया था कि उसके पति ने उसके एक महीने के बच्चे को सिर्फ 70 हजार रुपए में बेच दिया है,इसके साथ ही उसने पुलिस से बच्चे को वापस लाने की गुहार लगाई थी.

60 CCTV की मदद से पुलिस ने बच्चे को ढूूंढा

पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि करीब 60 सीसीटीवी कैमरों की जांच करने के बाद, एल बी नगर पुलिस स्टेशन इलाके में एन टी आर नगर में आज आफरीन नाम की उस महिला को ढूंढ निकाला गया जिसने बच्चे को खरीदा था. पुलिस ने उसके पास से मासूम को वापस लेकर बाल कल्याण विभाग को सौंप दिया.

वहीं आफरीन का कहना है कि उनके बेटे की मौत हो गई थी, इसीलिए उसने बच्चे को पालने के लिए उसके पिता से खरीदा था. बच्चे के पिता ने उससे एक लाख की मांग की थी, लेकिन उसने 70 हजार में बच्चे को ले लिया. हालांकि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. बतादें कि बच्चे के माता-पिता बहुत ही गरीब हैं, वह भीख मांगकर अपनी गुजर बसर करते हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments