Thursday, January 16, 2025
HomeNationalफरीदकोट : घर में सो रहे बुजुर्ग की हत्या कर सिर काट...

फरीदकोट : घर में सो रहे बुजुर्ग की हत्या कर सिर काट कर ले गए हत्यारे, घरवालों को भनक तक नहीं लगी

फरीदकोट, फरीदकोट में शनिवार को दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। फरीदकोट के थाना सादिक गांव दीप सिंह वाला में घर में सो रहे एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई। इसके बाद आरोपी उसका सिर काटकर अपने साथ ले गए। मृतक की पहचान हरपाल सिंह संधू उर्फ भाला के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार, गांव दीप सिंह वाला में 65 वर्षीय हरपाल संधू शुक्रवार रात अपने घर में सोया था। शनिवार सुबह हरपाल के घरवाले जागे तो देखा कि वह जमीन पर पड़ा था और उसके पास खून फैला था। पास जाकर देखा तो हरपाल के शरीर से उसका सिर गायब था।

मामले की सूचना पुलिस को दी गई। आरोपियों ने पहले तेजधार हथियार से हरपाल का सिर कलम किया और बाद में वह सिर को अपने साथ ले गए। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। थाना सादिक पुलिस समेत फरीदकोट जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है।

पुलिस के अनुसार हरपाल सिंह संधू शुक्रवार रात भी रोज की तरह अपने घर में सो गया था। शनिवार सुबह जब परिवार के सदस्य उठे तो उन्हें मामले की जानकारी हुई। फिलहाल घटना के कारणों का कुछ पता नहीं चल पाया है और पुलिस की तरफ से परिवार के सदस्यों समेत गांववासियों से पूछताछ की जा रही है(साभार उत्तम हिन्दू न्यूज़)।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments