Wednesday, November 27, 2024
HomeTrending Nowचिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के परिजनों व आश्रितों का हो वैकसीनेशान...

चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के परिजनों व आश्रितों का हो वैकसीनेशान : लखेडा

हरिद्वार 18 मई (कुलभूषण) राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड द्वारा कर्मचारियों और अधिकारियों तथा संविदा आउटसोर्स ठेका सफाई कर्मियों के परिवार के आश्रितों हेतु महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य जिलाधिकारी हरिद्वार मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार को पत्र मेल के माध्यम से कर्मचारियों के परिवार के लिए वेक्सीनेशन और कर्मचारियों के परिवार और स्वयं के लिए अतिरिक्त बेड आरक्षित करने के लिए आज भेजा ।

प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा महामन्त्री सुनील अधिकारी और प्रदेश उपाध्यक्ष नेलसन अरोड़ा दीपक धवन ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और अधिकारी बीते वर्ष से कोरोना महामारी में सेवा दे रहे हैं जो आज विकराल रूप धारण कर चुकी है और कर्मचारियों को ड्यूटी के बाद घर जाना पड़ता है चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के टाइप वन आवास है उसी में परिवार और वो भी रहेंगे इसी तरह सभी के साथ कठनाइयों का सामना कर पड़ रहा है इसलिये संघ का अनुरोध है कि कर्मियों के परिवार को संक्रमण से बचाने के लिए कर्मचारियों और अधिकारियों के परिवारों के आश्रितों को वेक्सीनेशन चिकित्सालय में ही कराया जाय जिससे वो अपने परिवार और अपनी डयूटी दोनों को सुरक्षित तरह कर सकें।

प्रदेश प्रवक्ता शिवनारायण सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरीश पंतए और जिला मंत्री राकेश भँवर ने कहा कि 01 मई को मुख्य चिकित्सा अधिकारी महानिदेशक जिलाधिकारी को पत्र देकर अवगत कराया था कि कर्मचारी और अधिकारी के साथ साथ संविदा ठेका आउटसोर्स कार्मिक भी कोरोना महामारी में कोरोना वारियर की अग्रिम पंक्ति में कार्य कर रहे हैं इन्हें या इनके परिवार को संक्रमण होने की दशा में कर्मचारियों और उनके परिवार हेतु के लिए जिला स्तर पर जिला चिकित्सालय में अतिरिक्त15 बेड तथा एम्स ऋर्षिकेश दून मेडिकल कॉलेज में दस दस अतिरिक्त बेड कर्मचारियों और उनके आश्रितों के लिए आरक्षित किये जायें किन्तु इस संबंध में कोई कार्यवाही न होने से कर्मचारियों और अधिकारियों में आक्रोश व्याप्त है जो कभी भी आक्रोश बनकर फुट सकता है अगर इन पत्रों के बाद भी कोई कार्यवाही नही होती तो कर्मचारी बैठक कर अगली रणनीति तय करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments