Monday, December 23, 2024
HomeStatesUttarakhandफर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का भंडाफोड़ : वायरस हटाने के नाम पर...

फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का भंडाफोड़ : वायरस हटाने के नाम पर करते थे ठगी, संचालक सहित 3 गिरफ्तार

देहरादून, राजपुर क्षेत्र दून विहार गली नंबर 3 के पास स्थित डेस्टिनी फिटनेस जिम के ऊपर वाले फ्लोर में अवैध इंटरनेशनल कॉल सेंटर के संचालित होने तथा उक्त कॉल सेंटर के माध्यम से विदेशी लोगों को कॉल कर उनसे ठगी किए जाने की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को गोपनीय माध्यम से प्राप्त हुई, जिस पर एसएसपी देहरादून द्वारा क्षेत्राधिकार मसूरी व थानाध्यक्ष राजपुर को तत्काल प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित करते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया।
सीओ राजपुर ने बताया कि राजपुर स्थित कॉल सेन्टर (टेकिनियो बिजनेस सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड) पर दबिश दी गई, तो मौके पर एक बडे हॉल मे कुछ युवक/युवतियां लैपटॉप व कम्पयूटर सिस्टम के सामने बैठकर हैडफोन लगाकर कॉल पर बात कर रहे थे जो स्वंय को अंतर्राष्ट्रीय सॉफ्टवेयर कंपनी का प्रतिनिधि बताकर लोगो से उनके कम्पयूटर सिस्टम से वायरस/ बग हटाकर उनके बैंक खातो की जानकारी प्राप्त कर रहे थे, जिनसे मौके पर पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि वे सभी सार्थक, शाहरुख, खुशनूर व करुणेश उर्फ करन नाम के व्यक्तियों के लिए काम करते है।
आपको बता दे कि बीते ढाई सालों में पुलिस और एसटीएफ देहरादून के अलग अलग क्षेत्रों से 6 फर्जी कॉल सेंटरों का भंडाफोड़ कर चुकी है।
कॉल सेंटर के माध्यम से वे एंटीवायरस तकनीकी सपोर्ट हेतु विदेशी नागरिकों को सपोर्ट देने के नाम पर उनसे गिफ्ट कार्ड का समस्त विवरण लेते हैं और उनसे करुणेश का साथी जो विदेश में रहता है, विदेशी नागरिको के समस्त पैसा निकाल लेता है, जो कि डॉलर में होता है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :
1-सार्थक पुत्र सुनील निवासी 910 कालरी जम्मू थाना बलवल जम्मू हाल निवासी 14 कैनल रोड देहरादून उम्र 32 वर्ष
2-खुशनूर पुत्र कमरुद्दीन निवासी संगम विहार नई दिल्ली उम्र 39 वर्ष
3- शाहरुख अली पुत्र गुलफाम अली निवासी केदार वाला थाना सहसपुर देहरादून उम्र 29 वर्ष

बरामदगी :
1- लैपटॉप – 36
2- मोबाइल फोन- 05
3- लैपटॉप चार्जर-36
4- माउस-36
5- हेडफोन-31
6- मॉडेम-2

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments