Saturday, November 16, 2024
HomeStatesUttarakhandकेदारनाथ पैदल मार्ग पर चीरवासा के पास पहाडी टूटी, मलबे की चपेट...

केदारनाथ पैदल मार्ग पर चीरवासा के पास पहाडी टूटी, मलबे की चपेट में आये तीन लोगों की मौत

(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- केदारनाथ से दुःखद खबर आई है यहाँ पैदल मार्ग पर चीरबासा के पास पहाड़ी से मलबा और पत्थर आने से तीन लोगों की मौत की मौत हो गयी है जबकि पाँच यात्री घायल हुये हैं। मृतको में एक स्थानीय ब्यक्ति शामिल है।
मिली जानकारी के अनुशार घटना सुबह लगभग 7:30 बजे की है, गौरीकुण्ड से तीन किमी आगे केदारनाथ पैदल मार्ग पर पहाडी दरकने से वहाँ चल रहे यात्री मवबे की चपेट में आ गये । जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी गगन सिंह रजवार ने बताया कि सूचना मिलते ही यात्रा मार्ग में तैनात एसडीआरएफ,डीडीआरएफ,वाईएमएफ प्रशासन की टीम मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में लग गई। रेस्क्यू टीम द्वारा मलवे से तीन व्यक्तियों को निकाला गया जिसमें से तीन लोग मृतक पाये गये हैं वहीं पाँच घायल व्यक्ति को निकाला गया। सभी यात्री गुजरात व महाराष्ट्र के है। जबकि एक मृतक जनपद रुद्रप्रयाग के तिलबाडा निवासी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुशार मृतकों व घायलों की सूचि निम्न है।
मृतकों का विवरण
1- किशोर अरुण पराते पुत्र अरुण पराते निवासी खापा, थाना खापा जिला नागपुर राज्य महाराष्ट्र (उम्र 31 वर्ष)

2- सुनील महादेव काले पुत्र श्री महादेव काले निवासी गौन्डी, जिला जालना राज्य महाराष्ट्र (उम्र 24 वर्ष)

3- अनुराग सिंह निवासी खैड़ी घंडियाल्का, जिला रुद्रप्रयाग (उम्र 22 वर्ष)

इनके अतिरिक्त उस समय मलबा पत्थर आने से जद में आने वाले चोटिल/घायल व्यक्तियों का विवरण-

1- चेला भाई चौधरी पुत्र श्री राम जी भाई चौधरी निवासी गुजरात (उम्र 23 वर्ष) सिर में चोट

2- जगदीश पुत्र प्रताप भाई पुरोहित निवासी भाटी पोस्ट कटारवा, गुजरात (उम्र 45 वर्ष)
पैर की हड्डी फ्रैक्चर

3- अभिषेक चौहान पुत्र नैनेश्वर चौहान निवासी गौण्डी, जिला जालना महाराष्ट्र (उम्र 18 वर्ष) सिर में चोट

4- धनेश्वर पाण्डे पुत्र श्री गजानन्द निवासी खापा महाराष्ट्र (उम्र 27 वर्ष) सिर में चोट

5- हरदाना भाई पटेल निवासी गुजरात
हाथ पर हल्की चोट

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments