देहरादून, लिव इन रिलेशन में रहने वाले प्रेमी जोड़े के प्यार का अंत आखिर एक की मौत से समाप्त हो गया, मिली जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर में विंग नंबर सात में ग्राम पुरबालियान मंसूरपुर जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश निवासी सुमित अपनी प्रेमिका सोनिया निवासी ग्राम फुगाना जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के साथ लिव इन में रहता था।
सुमित और सोनिया प्रेमनगर के मोहनपुर स्थित विंग नंबर सात में एक मकान में किराये के कमरे में रहते थे। दोनों सितंबर 2021 में यहां रहने आए थे। जबकि सुमित जीएमएस रोड स्थित एक होटल में नौकरी करता है, जबकि सोनिया घर पर ही कराटे क्लास चलाती थी।
दोनों प्रेमी के बीच शादी को लेकर अक्सर तकरार होती थी। इसी को लेकर पिछले कई दिन से दोनों के बीच झगड़ा हो रहा था। इसी कारण सुमित ने सोनिया की बेरहमी से हत्या कर दी और खुद ही थाने पहुंचकर हत्या के बारे में पुलिस को बताया।
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित खुद ही थाने पहुंचा और घटना के बारे में जानकारी दी। हत्या की जानकारी सुनकर पुलिस दंग रह गई और हत्यारोपी सुमित को लेकर तत्काल घटनास्थल पर पहुंची, यहां सोनिया का शव फर्श पर पड़ा था जबकि उसकी नाक से खून बह रहा था।
इस मामले में मृतका सोनिया के भाई जितेंद्र निवासी ग्राम फुगाना जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
सुमित ने सोनिया की हत्या बड़ी बेरहमी से की थी। पहले उसने प्रेमिका के चेहरे पर कई वार किए और बाद में डॉगी की चेन से गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया था।
सुमित ने थाने पहुंचकर पुलिस को बताया था कि दोनों में शादी को लेकर अक्सर लड़ाई होती थी। वह सोनिया से शादी करने के लिए कहता था, लेकिन वह मना कर देती थी। इसे लेकर दोनों में अक्सर विवाद होता था।
प्रॉपर्टी डीलर इमरान की हत्याकांड़ के मामले में भाजपा नेता का बेटा गिरफ्तार
हरिद्वार, जनपद के रुड़की क्षेत्र के गणेशपुर में पिछले माह की 27 जुलाई की सुबह संदिग्ध हालात में एक बिल्डिंग की छत से गिरकर इमरान निवासी गढ़ी संघीपुर, लक्सर की मौत हो गई थी। परिजनों ने राज्य मत्स्य सहकारी संघ लिमिटेड अध्यक्ष अशोक वर्मा उर्फ मंत्री, रिजूल वर्मा और वीरेंद्र सैनी समेत छह पर छत से फेंककर हत्या का आरोप लगाया था। आरोप था कि हरिद्वार रोड पर एक जमीन के सौदे के लिए इमरान रुड़की पहुंचा था। वहां से उक्त लोग इमरान को अपने साथ गणेशुपर ले गए और बिल्डिंग में बंधक बनाकर रखा था। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। यहां यह बताते चलें कि पिछले माह प्रॉपर्टी डीलर इमरान कि भाजपा नेता के गेस्ट हाउस की छत से गिरकर मौत हो गई थी इसमें प्रॉपर्टी डीलर के स्वजन की ओर से भाजपा नेता और अन्य व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था।
इमरान हत्याकांड में भाजपा नेता का बेटा गिरफ्तार :
रुड़की में प्रॉपर्टी डीलर इमरान हत्याकांड के मामले में मंगलवार को नामजद भाजपा नेता अशोक वर्मा के बेटे रिजुल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लक्सर के संघीपुर गांव निवासी प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के मामले में भाजपा नेता अशोक वर्मा, उसके बेटे रिजुल और बिजेंद्र फरार चल रहे थे। जिसमें से सोमवार देर रात नारसन क्षेत्र से पुलिस ने रिजुल को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस रिजुल को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है। एसपी देहात प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि भाजपा नेता व एक अन्य की तलाश में दबिश दी जा रही है। सामान बरामदगी के लिए रिजुल को पुलिस साथ लेकर गई है।
Recent Comments