Friday, January 24, 2025
HomeTrending Nowबड़ी खबर :खत्म हुई सीएम तीरथ की प्रैस कांफ्रेंस, सिर्फ गिनाई सरकार...

बड़ी खबर :खत्म हुई सीएम तीरथ की प्रैस कांफ्रेंस, सिर्फ गिनाई सरकार की उपलब्धियां, इस्तीफे के सवाल पर नहीं खोला मुँह

देहरादून, सीएम तीरथ सिंह रावत की प्रैस कांफ्रेंस खत्म हो गई हैं। इस दौरान उन्होंने मीडिया कर्मियों के समक्ष सरकार की विभिन्न उपलब्धियों की जानकारी दी। करीब सात मिनट की प्रैस वार्ता में जैसे ही पत्रकारों ने उनसे इस्तीफे के संबंध में सवाल पूछना शुरू किया, इससे पहले ही सीएम तीरथ सिंह रावत उनके सवालों से बचते हुए बिना कुछ बोले कुर्सी से उठकर चले गए। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अब कल होने वाले विधान मंडल दल की बैठक में ही नए सीएम को लेकर चर्चा हो सकती है।

इस अवसर पर शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल एवं कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे भी मौजूद थे।
इससे पहले उन्होंने दिल्ली में पत्र के माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने सीएम पद से इस्तीफा देने की पेशकश की थी। साथ ही राज्यपाल बेबीरानी मौर्य से मिलने का समय मांगा है।

कल 3 बजे होगी भाजपा विधानमंण्डल दल की बैठक

उत्तराखंड में आज की सबसे बड़ी खबर कल 3:00 बजे बीजेपी कार्यालय में विधानमंडल दल की बैठक आयोजित होगी, बैठक में दोनों पर्यवेक्षक विधायकों का मूड टटोलेंगे, हालांकि बीजेपी के तमाम विधायकों को सुबह 11:00 बजे ही देहरादून पहुंचने के निर्देश दे दिए गए हैं ताकि बैठक में वह शामिल हो सके | लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या कल ही नाम की घोषणा हो जाएगी या फिर पर्यवेक्षक नाम दिल्ली लेकर जाएंगे |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments