Thursday, December 26, 2024
HomeStatesUttarakhandपिथौरागढ़ में भूस्खलन से हुआ मार्ग अवरुद्ध : SDRF ने फंसे हुए...

पिथौरागढ़ में भूस्खलन से हुआ मार्ग अवरुद्ध : SDRF ने फंसे हुए लोगों को सुरक्षित मार्ग से कराया पार

पिथौरागढ़, जनपद में भूस्खलन होने से मार्ग अवरुद्ध हो गया, जिसके चलते लोग वहां फंस गए, जिसके बाद DDMO पिथौरागढ़ द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि गुरना मंदिर के पास भूस्खलन से आये मलवे के कारण मार्ग अवरुद्ध होने से सैकड़ो लोग फंस गए है, जिन्हें सुरक्षित मार्ग पार कराए जाने हेतु SDRF की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम SI मनोहर कन्याल के साथ रेस्क्यू उपकरण लेकर घटनास्थल पर पहुँची।
SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया गया, जहाँ मुख्य मार्ग मलबा आने से पूरी तरह ध्वस्त हो गया था तथा पार करने के लिए भी अत्यधिक दुर्गम हो चुका था |

SDRF टीम द्वारा वैकल्पिक रास्ते का चयन करते हुए वहाँ फंसे बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं व अन्य को अपने सुरक्षा घेरे में लेते हुए धीरे-धीरे सुरक्षित मार्ग पार कराकर गन्तव्य हेतु भेजा गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments