Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Nowजिम करने के बहाने फंसाया ट्रेनर को हुस्न के जाल में, पुलिस...

जिम करने के बहाने फंसाया ट्रेनर को हुस्न के जाल में, पुलिस ने मां बेटी को किया गिरफ्तार

हरिद्वार, जनपद के कनखल थाना क्षेत्र से पुलिस के पास लाखों रूपये ऐठनें का मामला सामने आया, मिली जानकारी के मुताबिक एक शातिर मां और बेटी ने जिम संचालक को अपने जाल में फंसा कर लाखों रुपए ऐंठ लिए। पुलिस ने जिम संचालक की शिकायत के आधार पर दोनों मां बेटी को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विवेक पिछले काफी समय से कनखल जगजीतपुर के राजा गार्डन इलाके में रहकर जिम का संचालन करता है। कुछ समय पहले पीड़ित के जिम पर तान्या शर्मा नामक लड़की आई और कुछ दिन जिम करने के बाद लड़की जिम संचालक के करीब आने का प्रयास करने लगी। आरोप है कि उसने जिम संचालक के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भी भेजे। उसके बाद जिम संचालक के आगे शादी का ऑफर रख दिया. लेकिन जिम संचालक ने उससे शादी करने से साफ इंकार कर दिया तो आरोपी लड़की ने अपनी मां के साथ मिलकर जिम संचालक को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी, आरोप है कि जिम संचालक विवेक से 5 लाख की मांग की गई। परेशान होकर जिम संचालक बुधवार शाम थानाध्यक्ष कनखल के पास पहुंचा और उसने अपनी आपबीती पुलिस को बताई। पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि यह पहली बार नहीं है कि इन दोनों ने ऐसी हरकतें की हों, बल्कि पहले भी दोनों इस तरह की हरकतें कर चुकी हैं और यह मां बेटी पहले भी कई लोगों को इसी तरह जाल में फंसाकर पैसा ऐंठ चुकी हैं। यहां तक कि कुछ समय पूर्व एक थाने में एक एक व्यक्ति के खिलाफ इसी तरह की रिपोर्ट दर्ज करा कर उससे 2 लाख ऐंठ लिए थे।

थानाध्यक्ष कनखल नरेश राठौर ने बताया कि इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर दोनों मां बेटी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments