Thursday, February 6, 2025
HomeUncategorizedहडको में 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का हुआ आयोजन : शारीरिक और...

हडको में 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का हुआ आयोजन : शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग लाभकारी : संजय भार्गव

देहरादून, हडको देहरादून कार्यालय में 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया।

क्षेत्रीय प्रमुख संजय भार्गव कहा कि इस वर्ष योग दिवस 2023 की थीम ‘वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग’ है जिसका अर्थ है की- धरती ही परिवार है। निश्चित ही हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग लाभकारी है। श्री भार्गव ने कहा कि योग का अभ्यास शरीर को रोगमुक्त रखने के साथ ही मन को शांति प्रदान करता है। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रमुख ने सभी कर्मियों को योग, प्राणायाम, ध्यान का कराया और सभी प्रतिभागियों को नियमित ‘करे योग रहे निरोग’ के मंत्र को दैनिक जीवन में अपनाने पर पुरजोर दिया । हड़को के सभी कार्मिकों ने योग के विभिन्न आसनों के साथ योग को अपनाने का संकल्प लिया ।
योग सत्र में क्षेत्रीय कार्यालय के अशोक लालवानी, विवेक, बलराम सिंह चौहान, धर्मानंद, प्रताप, रविंद्र , वैशाली, कृतिका, मीरा एवं निखिल ने सार्थक प्रतिभागिता निभाई ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments